Page Loader
एथर रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू, ऐसे कर सकते हैं बुक
एथर रिज्टा 6 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@Vish3890)

एथर रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू, ऐसे कर सकते हैं बुक

Mar 29, 2024
01:15 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी 6 अप्रैल को अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। आप एथर की वेबसाइट पर 999 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं। एथर रिज्टा अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट के साथ आएगा और यह TVS i-क्यूब, हीरो विदा V1 प्रो, ओला S1 एयर और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

खासियत 

रिज्टा में मिलेगी एथर 450X जैसी स्क्रीन 

आगामी एथर रिज्टा में नया बार-टाइप और LED हेडलैंप को एप्रन के नीचे रखा गया है। इसके अलावा, LED लाइटिंग सेटअप, राइडिंग मोड्स, फास्ट चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बड़ा फ्लोरबोर्ड मिलेगा। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और पीछे ड्र्रम ब्रेक की सुविधा होगी। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक मिलेगा। दोपहिया वाहन में एक TFT डैश मिलेगा, जो एथर 450X के समान ही दिखता है। यह नवीनतम ओवर द एयर (OTA) अपडेट के साथ आएगा।

राइडिंग रेंज 

स्कूटर 100 किलोमीटर से ज्यादा देगा रेंज 

फैमिली स्कूटर को 2.9kWh और 3.7kWh दोनों बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 110-150 किलोमीटर के बीच रेंज देने में सक्षम है। हाल ही में कंपनी ने 40-फीट की ऊंचाई से बैटरी का ड्रॉप टेस्ट किया है। इसके अलावा, इसका पानी में टेस्ट किया है, जिसमें यह 400mm पानी को बिना किसी रुकावट के पार कर जाता है। आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है।