
एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च तारीख आई सामने, टीजर जारी कर दिया संकेत
क्या है खबर?
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप एथर एनर्जी अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा को 6 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है।
इसे एथर कम्युनिटी डे 2024 के दौरान पेश किया जाएगा। इसको लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी कर संकेत दिए हैं।
एथर रिज्टा बड़ी सीट के साथ आएगा, जो इसे फैमिली के लिए आदर्श दोपहिया वाहन बनाता है। इसके अलावा, स्कूटर डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े फ्लोरबोर्ड के साथ आएगा।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आएगा रिज्टा
एथर रिज्टा के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग सेटअप, राइडिंग मोड्स, फास्ट चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
इसमें एथर 450S के समान 2.9kWh क्षमता का बैटरी पैक और 5.4kW पीक पावर आउटपुट वाली मोटर दी जा सकती है।
इसकी कीमत लगभग 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। इसका मुकाबला TVS i-क्यूबे, ओला S1 X+ और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
ट्विटर पोस्ट
6 अप्रैल को आयोजित होगा एथर कम्युनिट डे
#AtherCommunityDay2024 is back on April 6 ⚡️⚡️⚡️
— Ather Energy (@atherenergy) February 27, 2024
Keep an eye on your inbox, invites dropping soon ✉️#AtherCommunity #NewLaunch #Ather pic.twitter.com/ln4ghr8JQr