Page Loader
एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए शुरुआत में कहां-कहां पहुंचा 
एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के कई इलाकों में डिलीवरी शुरू हो गई है (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए शुरुआत में कहां-कहां पहुंचा 

Jul 03, 2024
04:36 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने नए रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी के सह-संस्थापक और CEO तरुण मेहता ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि रिज्टा स्कूटर अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, जयपुर, नागपुर और आंध्र प्रदेश के सभी शहरों में ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो गया है। कंपनी के अनुसार, जल्द ही अन्य शहरों में भी इसकी चरणबद्ध डिलीवरी शुरू होगी।

राइडिंग रेंज 

स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है इतनी रेंज 

पिछले महीने कंपनी ने तमिलनाडु के होसुर प्लांट में रिज्टा का उत्पादन शुरू किया था। यह स्कूटर 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो क्रमश: 105 और 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इसमें शक्तिशाली PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो महज 3.7 सेकेंड में स्पीड को 0 से 40 किमी/घंटा पहुंचा देती है। एथर रिज्टा की अधिकतम स्पीड 80 किमी/घंटा है। इसे 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post