
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही शानदार छूट, कर सकते हैं हजारों रुपये की बचत
क्या है खबर?
देश की कई वाहन निर्माता कंपनियां 2023 के अंतिम महीने में शानदार छूट की पेशकश कर रही हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी भी "एथर इलेक्ट्रिक दिसंबर" ऑफर लेकर आई है।
इसके तहत कंपनी 31 दिसंबर तक एथर 450X और 450S की खरीद पर ग्राहकों को 24,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है, जिसमें 6,500 रुपये की नकद छूट शामिल है।
इसके अलावा, 5.99 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर पर फाइनेंस स्कीम्स भी मिलेगी।
वांरटी
बैटरी पर मिलेगी 5 साल की वारंटी
इसके अलावा, ऑफर में एथर बैटरी प्रोटेक्ट भी शामिल है, जिसकी कीमत 7,000 रुपये है। इस पैकेज में एक वारंटी शामिल है, जो बैटरी को 5 साल या 60,000 किलोमीटर तक सुरक्षित रखती है।
इसके साथ ही, कंपनी बैटरी पर 70 प्रतिशत स्टेट-ऑफ-हेल्थ (SoH) गारंटी का भी दावा करती है।
बता दें, कंपनी पुराने स्टॉक को खत्म करने और अपने इलेक्ट्रिक स्कटर्स की बिक्र बढ़ाने के लिए इस तरह के ऑफर लेकर आई है।
एथर 450X एपेक्स
जल्द दस्तक देगा एथर 450X एपेक्स
इसके साथ ही एथर एनर्जी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X एपेक्स लाने की तैयारी कर रही है, जो लाइनअप में नया टॉप-एंड मॉडल होगा।
इसकी बुकिंग 2,500 रुपये की टोकन राशि पर खुली हुई है और इसकी डिलीवरी मार्च, 2024 में शुरू होगी।
हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया था, जिसमें वार्प प्लस नया राइडिंग मोड की झलक दिखाई थी। इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।