Page Loader
एथर नए ग्राहकों को लुभाने के लिए ला रही 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कब देंगे दस्तक? 
एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल त्योहारी सीजन से पहले दस्तक देगा (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर नए ग्राहकों को लुभाने के लिए ला रही 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कब देंगे दस्तक? 

Sep 21, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में दबदबा कायम करने के बाद नए सेगमेंट में 2 नए स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक स्कूटर अगले साल त्योहारी सीजन में पहले और दूसरा इसके ठीक बाद पेश किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन्हें महिला-पुरुष दोनों राइडर्स के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा, जो एक परिवार की जरूरत को पूरा कर सकेंगे।

डिजाइन 

अलग होगा मौजूदा स्कूटर्स से डिजाइन 

रिपोर्ट के अनुसार, एथर एक नया प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है, जिन पर इन स्कूटर्स को तैयार किया जाएगा। ये आगामी दोपहिया वाहन एथर 450X से बहुत अलग होंगे। कंपनी ने इनके डिजाइन और स्टाइल के लिए अधिक पारंपरिक दृष्टिकोण अपनाने की योजना बनाई है। नए फैमिली स्कूटर्स का डिजाइन कॉम्पैक्ट 450 की तुलना में थोड़ा बड़ा होने की उम्मीद है। इनमें दो सवारियों को अधिक आरामदायक अनुभव देने के लिए बड़ी सीट मिल सकती है।

कीमत 

कीमत में नहीं होगे किफायती 

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को नए फ्रेम पर तैयार किए जाने की संभावना है, जिसमें 2.9kWh और 3.7kWh दोनों बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं। इसके अलावा, मौजूदा 450 के 22-लीटर स्पेस की तुलना में अधिक अंडरसीट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इनकी कीमत 1.2 लाख-1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज के बीच होगी। बता दें, 1.5 लाख रुपये और इससे अधिक कीमत वाले स्कूटर्स में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 75 फीसदी है।