Page Loader
एथर ने पुराने ग्राहकों के लिए पेश किया एक्सचेंज प्रोग्राम, कीमत में मिलेगा फायदा 
एथर के पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 450 एपेक्स में अपग्रेड कर सकते हैं (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर ने पुराने ग्राहकों के लिए पेश किया एक्सचेंज प्रोग्राम, कीमत में मिलेगा फायदा 

Mar 20, 2024
06:46 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने मौजूदा स्कूटर मालिकों के लिए अपने पुराने मॉडलों को 450X और 450 एपेक्स में अपग्रेड करने के लिए एक नया एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है। हालांकि, यह केवल उन चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने जनवरी, 2023 में एथर अपग्रेड प्रोग्राम के लिए साइनअप किया था। इसके अलावा, एथर अपग्रेड प्रोग्राम 31 मार्च तक वैध है। इसके तहत एथर 450 जनरेशन 1 और जनरेशन 1.5 के स्कूटर शामिल हैं।

जांच 

एथर के सर्विस सेंटर में होगा पुराने स्कूटर का मूल्यांकन 

एथर 450X में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को 31 मार्च तक अपनी खरीद, चालान और पंजीकरण औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। दूसरी तरफ, 450 एपेक्स चुनने वाले एथर स्कूटर मालिक 30 अप्रैल तक ऐसा कर सकते हैं। यह प्रक्रिया उसी दिन पूरी होगी, जिस दिन उनका पुराना स्कूटर डीलरशिप पर हैंडओवर किया जाएगा। पुराने स्कूटर का मूल्यांकन करने के लिए मालिकों को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर स्पेस एक्सपीरियंस सेंटर में सौंपना होगा।

कीमत 

इतनी कम हो जाएगी कीमत 

एथर के सर्विस सेंटर पर प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा यह जांच की जाएगी कि यह चलने की स्थिति में है या नहीं। इसके अलावा, यह भी पता लगाया जाएगा कि स्कूटर पर कोई यातायात उल्लंघन जुर्माना या चालान लंबित तो नहीं है। 36 महीने से अधिक पुराने स्कूटर को एपेक्स 450 में बदलने पर 1.10 लाख रुपये, 450X 3.7kWh प्रो पैक के लिए 90,000 रुपये और 450X 2.9kWh प्रो पैक के लिए 80,000 रुपये देने होंगे।