Page Loader
एथर अब इलेक्ट्रिक बाइक लाने पर देगी ध्यान, रिज्टा की बिक्री बढ़ाने की योजना 
एथर एनर्जी 3 साल के भीतर इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर अब इलेक्ट्रिक बाइक लाने पर देगी ध्यान, रिज्टा की बिक्री बढ़ाने की योजना 

Jul 08, 2024
10:58 am

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले 3 सालों में मोटरसाइकिल निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करेगी। इसके साथ ही एथर की भारत बाजार के बाहर दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और लैटिन अमेरिकी देशों में अपने दोपहिया वाहनों का निर्यात करने की भी योजना है। बता दें, ओला इलेक्ट्रिक भी कई बाइक्स पर काम कर रही है। इसी को देखते हुए एथर इस सेगमेंट में उतर रही है।

एथर रिज्टा 

एथर रिज्टा पर बड़ा दांव लगा रही कंपनी 

एथर एनर्जी हाल ही में लॉन्च हुए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा पर भी बड़ा दांव लगा रही है। उसकी एथर रिज्टा के जरिए बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने की योजना है। कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा कि एथर एनर्जी की बाजार हिस्सेदारी स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लगभग 9 प्रतिशत है, जबकि कुल हिस्सेदारी 14 फीसदी है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एथर रिज्टा के साथ एथर का लक्ष्य बड़ी हिस्सेदारी हासिल करना है।

नया प्लांट 

18 महीनों में चालू हाे जाएगा तीसरा प्लांट

EV निर्माता इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनाें का उत्पादन बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में एक नया प्लांट स्थापित करने जा रही है, जो कंपनी का तीसरा प्लांट होगा। इस पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। इसके बारे में फोकेला ने कहा कि नया प्लांट 18 महीनों में चालू हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि औरंगाबाद औद्योगिक शहर बिडकिन में स्थापित होने वाली फैक्ट्री में सालाना 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया और बैटरी पैक का निर्माण होगा।