एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जुलाई में दर्ज की 229 प्रतिशत वृद्धि
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने पिछले महीने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हासिल की है। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में कंपनी ने 229 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 7,858 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इसकी तुलना में 2022 की इसी अवधि में 2,389 यूनिट बिकी थीं। पिछले महीने के बिक्री आंकड़े मासिक बिक्री के लिहाज से भी ज्यादा हैं। जून में EV निर्माता ने स्कूटर्स की 6,479 यूनिट बेची थीं।
कंपनी को 450S स्कूटर से बिक्री में इजाफे की उम्मीद
बिक्री आंकड़ों को लेकर एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, "जून में FAME-II सब्सिडी में कटौती के कारण EV उद्योग में गिरावट देखी गई, लेकिन हमने इस महीने में बढ़त हासिल कर ली है।" कंपनी ने अधिकारी का कहना है, "हम बिक्री बढ़ाने के लिए त्योहारी सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं और हमें सबसे किफायती एथर 450S स्कूटर से बिक्री बढ़ने की पूरी उम्मीद है, जो 11 अगस्त को लॉन्च होगा।