एथर 450S की टीजर इमेज जारी, 11 अगस्त को होगा लॉन्च
क्या है खबर?
एथर एनर्जी अपना सबसे किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है।
इससे पहले स्कूटर की एक टीजर इमेज जारी की गई है, जिससे पता चलता है कि 450S स्कूटर डिजाइन 450X के समान होगा।
हालांकि, इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हुडी से ढका गया है, लेकिन कंपनी ने इसमें एक अलग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने का खुलासा पहले ही कर दिया था। यह एक रंगीन LCD यूनिट होगी और इसे कंट्रोल करने के लिए जॉयस्टिक भी मिलेगी।
खासियत
एथर 450S सिंगल चार्ज में देगा 115 किलोमीटर की रेंज
एथर 450S में 3kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जबकि एथर 450X के समान 8.58bhp की पावर देने वाली 6.4KW की मोटर के साथ उतारा जा सकता है।
इस सेटअप के साथ यह 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा। हालांकि, इसमें क्लाउड कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
कंपनी ने शुरुआती ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर इमेज
#TeasersWithoutContext no. 6
— Ather Energy (@atherenergy) August 1, 2023
A ton of new stuff under the hood(ie). Care to guess?#Ather #Ather450S #Ather450X #ElectricScooter #EV #Launch #ComingSoon pic.twitter.com/ta1Udwbbet