एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिकों को फास्ट चार्जर के इस्तेमाल पर चुकाने पड़ेंगे दाम
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी अपने फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क से इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करने वालों से अब पैसा वसूल करेगी। इसके लिए EV स्टार्टअप ने पेड चार्जिंग प्रोग्राम की बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी जल्द ही इसे 450 ई-स्कूटर मालिकों के साथ एथर ग्रिड फास्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, जनरेशन 2 और 3 मॉडल के मालिकों को एक ओवर द एयर (OTA) अपडेट मिलेगा, जिसमें फास्ट-चार्जिंग प्रक्रिया के साथ पैमेंट स्टेप शामिल होगा।
चार्जिंग पर देना होगा प्रति मिनट 1 रूपया
एथर एनर्जी के पेड चार्जिंग प्रोग्राम के टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को ग्रिड फास्ट-चार्जर के इस्तेमाल करने के लिए प्रति मिनट 1 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी का कहना है कि फास्ट चार्जर से एक मिनट के चार्ज में 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। 4 साल से मुफ्त फास्ट-चार्जिंग की सुविधा दे रही कंपनी ने यह कदम चार्जर के अनावश्यक उपयोग को कम करने के लिए भी उठाया है।