Page Loader
एथर एनर्जी लेकर आ रही नया फैमिली स्कूटर, कंपनी के CEO ने की पुष्टि
एथर एनर्जी लेकर आ रही नया फैमिली स्कूटर (तस्वीर: एथर)

एथर एनर्जी लेकर आ रही नया फैमिली स्कूटर, कंपनी के CEO ने की पुष्टि

लेखन अविनाश
Nov 22, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी एक नया फैमिली स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी कंपनी के CEO तरुण मेहता ने दी है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस स्कूटर को अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उतार सकती है। फुल चार्ज में यह स्कूटर करीब 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लुक

नए प्लेटफार्म पर बना है यह स्कूटर 

एथर एनर्जी के आगामी फैमिली स्कूटर में बाईं ओर एक बड़ा फोल्डेबल पिलियन फुटरेस्ट के साथ पीछे बैठने वाले पैसेंजर के पैर रखने के लिए दोनों तरफ प्लेटफॉर्म भी दिया है। इसके दोनों सिरों पर मडगार्ड है, जिससे मौजूदा एथर स्कूटर में आने वाली समस्या दूर होगी। इसे अलावा, बेल्ट ड्राइव सिस्टम को अब छिपा दिया गया है, जिससे सिस्टम के स्थायित्व में सुधार होगा। रियर एंड में घुमावदार लाइंस के साथ स्लीक LED टेललैंप और डीपव्यू LCD यूनिट मिलेगी।

पावरट्रेन

90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा स्कूटर 

रिपोर्ट्स की मानें तो एथर एनर्जी के नए स्कूटर में हब मोटर नहीं मिलेगी। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, बैटरी और मोटर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि फुल चार्ज में यह स्कूटर 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। साथ ही यह 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगा। इसमें साधारण चार्जिंग तकनीक मिलेगी।

फीचर्स

आगामी स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 4 राइडिंग मोड- इको, राइड, स्पोर्ट और व्रैप दिए गए हैं। साथ ही इनके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया जा सकता है। इसमें वैकल्पिक टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम (TPMS) भी उपलब्ध है।

जानकारी

क्या होगी इस स्कूटर की कीमत? 

भारतीय बाजार में नए एथर स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 1.68 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

एथर एनर्जी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक वाहन एथर 450X LR नाम से पेश किया जाएगा। यह जानकारी कंपनी के टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट से ऑनलाइन लीक हो गई है। यह आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप-स्पेक एथर 450X प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसमें टॉप स्पेक के सभी फीचर्स होंगे। इसे कंपनी लाइनअप में मिड-स्पेक पेशकश के रूप में रखा जा सकता है। इसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये के आस-पास होगी।