एथर के नए फैमिली स्कूटर की दिखी झलक, चल रही टेस्टिंग
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी एक नया फैमिली स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि यह स्कूटर एक छोटे परिवार के हिसाब से डिजाइन किया गया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सपाट फ्लोरबोर्ड और एक बड़ी सीट के साथ हैंडलबार को आरामदायक ऊंचाई पर सेट किया गया है। साथ ही एक बड़ा ग्रैब हैंडल दिया गया है।
ऐसे होंगे नए स्कूटर के फीचर
आगामी नए स्कूटर में बाईं ओर एक बड़ा, फोल्डेबल पिलियन फुटरेस्ट के साथ ही पीछे बैठने वाले सवार के पैर रखने के लिए दोनों तरफ प्लेटफॉर्म भी दिया है। दोनों सिरों पर मडगार्ड भी काफी बड़ा है, जिससे मौजूदा एथर स्कूटर में आने वाली समस्या दूर होगी। इसे अलावा, बेल्ट ड्राइव सिस्टम को अब छिपा दिया गया है, जिससे सिस्टम के स्थायित्व में सुधार होगा। रियर एंड में घुमावदार लाइंस के साथ स्लीक LED टेललैंप और डीपव्यू LCD यूनिट मिलेगी।
हब मोटर के साथ नहीं होगा पेश
नए स्कूटर में हब मोटर नहीं मिलेगी। हालांकि, बैटरी और मोटर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इसमें 90 किलोमीटर की रेंज देने वाली बैटरी मिल सकती है, जो 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगा। इसमें 12-इंच का फ्रंट व्हील होगा, जिसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। एथर फैमिली स्कूटर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा और कीमत प्रतिद्वंद्वी TVS i-क्यूब की 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।