एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ सस्ता, 450 प्लस वेरिएंट हुआ बंद
क्या है खबर?
एथर एनर्जी ने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती की है। ग्राहक अब इसे 30,000 रुपये कम देकर खरीद सकते हैं।
एथर 450X की शुरुआती कीमत करीब 1.29 लाख रुपये है, जो अब 98,183 रुपये (कीमत एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।
इसके साथ ही EV निर्माता ने लाइनअप से 450 प्लस वेरिएंट को हटा दिया है।
माना जा रहा है कि कंपनी ने अपने स्कूटर की कीमत में कटौती ओला S1 प्रो से मुकाबला करने के लिए की है।
फीचर
450X के प्रो पैक वेरिएंट में मिलेंगे खास फीचर
कंपनी ने 450X में नई सुविधाएं जोड़ते हुए एक प्रो पैक वेरिएंट पेश किया है। इस वेरिएंट में ड्राइव मोड, टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलेंगे।
कीमत और फीचर के अलावा इसमें और बदलाव नहीं किए हैं।
इसमें 450X के समान ही 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
यह 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी कीमत करीब 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।