Page Loader
एथर 450X और 450 एपेक्स पर मिल रही छूट, उठा सकते हैं कई और फायदे 
एथर अपने स्कूटर्स पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर 450X और 450 एपेक्स पर मिल रही छूट, उठा सकते हैं कई और फायदे 

Oct 05, 2024
07:10 pm

क्या है खबर?

एथर एनर्जी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर 450X और 450 एपेक्स के लिए फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत आप दोनों मॉडल्स पर 25,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर में ग्राहकों की बैटरी की लंबी उम्र की चिंता को दूर करते हुए 8 साल की विस्तारित बैटरी वारंटी दी है। इसके अलावा ग्राहक एथर ग्रिड नेटवर्क के माध्यम से एक साल तक फ्री चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिससे 5,000 रुपये तक की बचत होगी।

नकद छूट 

सभी स्कूटर्स पर मिलेगा कैशबैक

कंपनी के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 5,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर कैशबैक 10,000 तक पहुंच सकता है। इस ऑफर के माध्यम से डीलर्स को स्टॉक को खत्म करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, खरीद आसान होने से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बढ़ावा मिलेगा। बता दें, ग्राहक एथर ग्रिड के तहत पूरे देश में 2,152 फास्ट-चार्जिंग पॉइंट पर चार्जिंग का फायदा उठा सकते हैं।

कीमत 

इतनी है 450X और 450 एपेक्स की कीमत 

एथर 450X स्कूटर 2 बैटरी विकल्प- 2.9kWh और 3.7kWh के साथ आता है, जो क्रमश: 111 और 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैं। इसकी टॉप स्पीड स्पीड 90 किमी/घंटा है और शुरुआती कीमत 1.4 लाख रुपये है। दूसरी तरफ 450 एपेक्स 157 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है और यह 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकेंड का समय लेता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.94 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।