Page Loader
एस्टन मार्टिन भारत में पोर्टफोलियो बढ़ाने की बना रही योजना, जल्द ला सकती है नई गाड़ी 
एस्टन मार्टिन वल्लाहा सुपरकार को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@Car_feeels)

एस्टन मार्टिन भारत में पोर्टफोलियो बढ़ाने की बना रही योजना, जल्द ला सकती है नई गाड़ी 

Sep 30, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

ब्रिटिश सुपरकार निर्माता एस्टन मार्टिन दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में शुमार भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है। इसी के तहत कंपनी ने त्योहारी सीजन से पहले नई DB12 सुपरकार को लॉन्च किया है। अब कंपनी जल्द ही अपनी वल्लाहा सुपरकार को पेश करने का विचार बना रही है। कंपनी का मनाना है कि भारत में लग्जरी कारों का भविष्य अच्छा है और उसे इसका फायदा उठाना चाहिए।

योजना 

आगामी इलेक्ट्रिक कारें उतारने की भी उतारने की है मंशा 

लग्जरी कार निर्माता ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपनी भारतीय लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। यहां आने वाले नए मॉडल्स में वल्लाहा के अलावा SUV भी शामिल होंगी। भविष्य में कंपनी यहां अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करना चाहती है। वर्तमान में एस्टन मार्टिन भारत में DBX और DBX707 और विंटेज मॉडल की सालाना करीब 15 यूनिट बेचती है और हाल ही में लॉन्च की गई DB12 की बिक्री शुरू करेगी।

वल्लाहा

वल्लाहा 2.5 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 

एस्टन मार्टिन वल्लाहा एक हाइब्रिड सुपरकार है। इसके केबिन में एक सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ कई फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की सुविधा दी है। यह 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आती है, जिसे 2 इलेक्ट्रिक मोटरों से जोड़ा गया है। यह 2.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 330 किमी/घंटा टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। अनुमान के मुताबिक, इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक होगी।