एस्टन मार्टिन की सबसे पावरफुल कार DBX707 अल्टीमेट आई सामने, रफ्तार 300 किलोमीटर/घंटा से अधिक
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी सबसे पावरफुल SUV DBX770 अल्टीमेट पेश कर दी है। यह कूपे और कन्वर्टेबल मॉडल में उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी इस गाड़ी की केवल 499 यूनिट्स ही बनाएगी। हाइलाइट्स की बात करें तो इस गाड़ी को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है। इसमें लेटेस्ट फीचर्स से लैस आरामदायक केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में 5.2-लीटर का V12 इंजन लगा है, जो 759hp की पावर जनरेट करता है।
कैसा है एस्टन मार्टिन DBX 707 का लुक?
एस्टन मार्टिन DBX 707 अल्टीमेट में एक तराशा हुआ हुड, एक सिग्नेचर क्रोम-स्लेटेड बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट्स, बम्पर-माउंटेड DRL, एक फ्रंट एयर स्प्लिटर और एक चौड़ा एयर डैम है। इसकी साइड प्रोफाइल में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, स्वान स्टाइल में खुलने वाली खिड़की, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल्स और 22 इंच डिजाइनर एल्युमीनियम व्हील्स मिलते हैं। इसके पिछले हिस्से पर इंटीग्रेटेड LED टेललैंप के साथ डकटेल स्पॉइलर, डिफ्यूजर और चार एग्जॉस्ट टिप्स दिये गए हैं।
310 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है यह गाड़ी
एस्टन मार्टिन DBX 707 अल्टीमेट में 5.2-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है, जो 759hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 9-स्पीड वेट-क्लच गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। अपकमिंग SUV 3.1 सेकेंड में 0 से 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें नया इलेक्ट्रॉनिक एक्टिव रोल कंट्रोल (EARC) सिस्टम दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस है एस्टन मार्टिन DBX 707 अल्टीमेट
एस्टन मार्टिन DBX 707 अल्टीमेट का केबिन लग्जरी होने के साथ-साथ काफी बड़ा है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट्स, तीन प्रकार की अपहोल्स्ट्री, क्रोम फिनिश के साथ स्विचगियर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील हैं, जो इसकी शोभा बढ़ाते हैं। इसके साथ-साथ इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, क्रैश सेंसर और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी इसकी कीमत?
एस्टन मार्टिन DBX 707 अल्टीमेट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। भारत में इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 4.63 करोड़ रुपये है। यह ब्रिटिश कार मेकर की देश में सबसे प्रीमियम पेशकश है। कंपनी का दावा है कि DBX 707 दुनिया की एकमात्र लग्जरी कार है, जो इस कीमत पर इतने सारे फीचर्स के साथ आती है। इसका मुकाबला लेम्बोर्गिनी उरुस और फेरारी रोमा जैसी प्रतिद्वंद्वियों से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
एस्टन मार्टिन दुनिया भर में लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने के लिये जानी जाती है। इसकी स्थापना 1913 में लायलेन मार्टिन और रोबर्ट बैम्फोर्ड ने की थी। शुरुआत में कंपनी का नाम बैम्फोर्ड एंड मार्टिन था।