एस्टन मार्टिन लेकर आ रही नई जनरेशन की DB GT कार, 24 मई को होगी पेश
क्या है खबर?
ब्रिटिश वाहन निर्माता एस्टन मार्टिन अपनी नई जनरेशन की DB GT कार पर काम कर रही है। कंपनी इसे 24 मई को शोकेस कर सकती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी को कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा।
कार को बेहद स्टाइलिश लुक मिला है और इसमें प्रीमियम केबिन दिया गया है। कंपनी ने इस गाड़ी में पावरफुल V12 इंजन का इस्तेमाल किया है।
आइए इस गाड़ी के सभी फीचर्स जानते हैं।
लुक
कैसा है एस्टन मार्टिन DB GT का लुक?
लेटेस्ट कार एस्टन मार्टिन DB GT में एक तराशा हुआ हुड, एक सिग्नेचर क्रोम-स्लेटेड बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट्स, बंपर-माउंटेड DRL, एक फ्रंट एयर स्प्लिटर और एक चौड़ा एयर डैम उपलब्ध है।
इसकी साइड प्रोफाइल में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, स्वान स्टाइल में खुलने वाली खिड़की, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल्स और 22 इंच डिजाइनर एल्युमीनियम व्हील्स मिलते हैं।
इस गाड़ी के पिछले हिस्से पर इंटीग्रेटेड LED टेललैंप के साथ स्पॉइलर, डिफ्यूजर और चार एग्जॉस्ट टिप्स दिये गए हैं।
इंजन
V12 इंजन के साथ आएगी गाड़ी
एस्टन मार्टिन DB GT में V12 इंजन मिलेगा। हालांकि, इसकी पावर के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें DBX 707 कार वाला 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 707hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इस इंजन को 9 स्पीड वेट-क्लच गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी एस्टन मार्टिन DB GT
एस्टन मार्टिन DB GT का केबिन लग्जरी होने के साथ-साथ काफी बड़ा भी है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट्स, तीन प्रकार की अपहोल्स्ट्री, क्रोम फिनिश के साथ स्विचगियर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील हैं, जो इसकी शोभा बढ़ाते हैं।
इसके साथ-साथ इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, क्रैश सेंसर और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में नई एस्टन मार्टिन DB GT की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने पेश हुई थी कंपनी की DBS 770 अल्टीमेट वोलेंटे
एस्टन मार्टिन दुनियाभर में लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने के लिये जानी जाती है। इसकी स्थापना 1913 में लायलेन मार्टिन और रोबर्ट बैम्फोर्ड ने की थी। शुरुआत में कंपनी का नाम बैम्फोर्ड एंड मार्टिन था।
पिछले महीने ही कंपनी ने अपनी दमदार कार DBS 770 अल्टीमेट वोलेंटे वेरिएंट पेश किया था। कंपनी इसकी केवल 199 यूनिट्स ही बनाएगी।
इसमें स्पोर्टी 4-सीटर (2 +2) केबिन दिया गया है, जो लेदर, कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा से तैयार किया गया है।