एस्टन मार्टिन ने पेश की अपनी अब तक की सबसे दमदार कार
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी अब तक की सबसे दमदार कार DBS 770 अल्टीमेट वोलेंटे वेरिएंट पेश किया है।
कंपनी अपने DBS मॉडल को बंद करने जा रही है और यह इसका अंतिम वेरिएंट होगा।
नए DBS 770 अल्टीमेट वोलेंट वेरिएंट की कीमत 3.37 लाख पाउंड (करीब 3.44 करोड़ रुपये) है और इस ओपन-टॉप सुपरकार की केवल 199 यूनिट बनाई जाएंगी।
कंपनी ने इस नए वेरिएंट को DBS मॉडल की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर उतारा है।
डिजाइन
नई सुपरकार का ऐसा है डिजाइन
DBS 770 अल्टीमेट वोलेंटे में एक स्पोर्टी 4-सीटर (2 +2) केबिन दिया गया है, जो लेदर, कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा से तैयार किया गया है।
इस सुपरकार में सिल्हूट को मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा गया है।
इसमें U-आकार के वेंट के साथ एक लंबा क्लैमशेल हुड नया लुक देता है।
इसके अलावा इस लेटेस्ट कार में स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स के साथ DRLs, एक बड़ी ग्रिल, एयर स्प्लिटर, ORVM, स्लीक टेल लाइट्स और एक डिफ्यूजर रियर एंड मिलता है।
इंजन
DBS 770 के अंतिम वेरिएंट में दिया है दमदार इंजन
एस्टन मार्टिन DBS 770 अल्टीमेट वोलेंटे में दमदार 5.2-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया है, जो 759hp का अधिकतम पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए ZF 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल के साथ ADAS फीचर भी मिलेंगे।
नई गाड़ी में कार्बन सिरेमिक ब्रेक दिए गए हैं। ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए स्टीयरिंग और सस्पेंशन सिस्टम में बदलाव किया गया है।