Page Loader
अप्रिलिया लेकर आ रही नई बाइक ट्यूनो 457, जल्द होगी लॉन्च 
अप्रिलिया लेकर आ रही नई बाइक ट्यूनो 457 (प्रोटोटाइप तस्वीर: एक्स/@akashst)

अप्रिलिया लेकर आ रही नई बाइक ट्यूनो 457, जल्द होगी लॉन्च 

लेखन अविनाश
Dec 14, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन कंपनी पियाजियो जल्द ही अप्रिलिया ब्रांड के तहत एक नई बाइक देश में लॉन्च करने वाली है। यह हाल ही में लॉन्च हुई अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक पर आधारित एक नेकेड बाइक होगी। कंपनी इस बाइक को अप्रिलिया ट्यूनो 457 नाम से लॉन्च कर सकती है। कंपनी के डिजाइन प्रमुख, मार्को लाम्ब्री ने इस बाइक की जानकारी दी है। आइये जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।

लुक

नेकेड-स्पोर्ट्स सेगमेंट में आएगी अप्रिलिया ट्यूनो 457

अप्रिलिया ट्यूनो 457 का डिजाइन मौजूदा RS 457 पर आधारित होगा। हालांकि, इसे स्पोर्टी लुक के बजाय रोडस्टर लुक मिलेगा। बाइक में सिग्नेचर LED DRLs, फुल- LED लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलेंगे। दोपहिया वाहन 3 राइडिंग मोड और तीन-स्तर वाले ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर भी मिलेगा है। इसमें सिंगल टोन अलॉय व्हील्स की सुविधा होगी।

इंजन

अप्रिलिया ट्यूनो 457 में मिलेगा पावरफुल इंजन 

अप्रिलिया ट्यूनो 457 में RS 457 मॉडल की तरह ही 457cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूलिंग, DOHC और 4-वाल्व इंजन मिलने की संभावना है, जो करीब 40hp की पावर और 46Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यह बाइक करीब 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

फीचर्स

बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी बाइक अप्रिलिया ट्यूनो 457 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक साथ-साथ व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इस बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक एडजस्ट करने योग्य प्रीलोड मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह आरामदायक राइडिंग प्रदान करेगी।

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत? 

अप्रिलिया ट्यूनो 457 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये के आस-पास होगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

आपको जानकारी हैरानी होगी कि पियाजियो वैश्विक बाजार में एक तिपहिया स्कूटर MP3 की भी बिक्री करती है। कंपनी इस स्कूटर में एयरबैग जोड़ने की तैयारी कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है। वर्तमान में भारत में पियाजियो के वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर मौजूद हैं और जल्द ही कंपनी अपडेटेड MP3 स्कूटर को यहां बिक्री के लिए उतार सकती है।