अप्रिलिया ट्यूनो 457 की पहली बार दिखी झलक, नजर आया रेट्रो लुक
दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया अपनी RS 457 पर आधारित एक नई अप्रिलिया ट्यूनो 457 बाइक उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक यह बताया जा रहा था कि यह एक नेकेड वर्जन होगा, लेकिन इस बाइक को हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ताजा तस्वीरों में यह एक आधुनिक रेट्रो बाइक नजर आती है। संभावना है कि बाइक निर्माता इसकी पहचान छुपाते हुए टेस्टिंग कर रही है।
बाइक में मिल सकते हैं ये फीचर्स
अप्रिलिया के 457 प्लेटफॉर्म पर आधारित इस नई बाइक में गोलाकार हेडलाइट के साथ रेट्रो लुक मिलेगा, जिसे आधुनिक टच दिया गया है। लेटेस्ट बाइक में सिग्नेचर LED DRLs, फुल- LED लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलेगा। साथ ही दोपहिया वाहन 3 राइडिंग मोड और तीन-स्तर वाले ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर भी होगा।
ऐसा होगा ट्यूनो 457 का इंजन
अप्रिलिया ट्यूनो 457 में RS 457 मॉडल की तरह ही 457cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूलिंग इंजन मिलेगा, जो 47.6hp की पावर और 43.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यह सामने की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर के साथ बॉक्स-सेक्शन रियर स्विंगआर्म के साथ आएगी। दोपहिया वाहन को लाइनअप में RS 457 के नीचे रखा जाएगा और कीमत मौजूदा 4.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी।