LOADING...
अप्रिलिया ट्यूनो 457 बाइक अगले महीने होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
अप्रिलिया ट्यूनो 457 बाइक फरवरी में लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर: अप्रिलिया)

अप्रिलिया ट्यूनो 457 बाइक अगले महीने होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Jan 11, 2025
05:58 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया जल्द ही भारत में ट्यूनो 457 लॉन्च कर सकती है। इसके लिए 17 और 18 फरवरी काे मीडिया इनवाइट भेजा गया है। अप्रिलिया ट्यूनो 457 में अधिक आरामदायक एर्गोनॉमिक्स मिलेगा, जो आवागमन में परेशानी कम कर देगा। मोटरसाइकिल में एक सपाट चौड़ा हैंडलबार और संशोधित फुटपेग इसे सड़कों के लिए बेहतर अनुकूल बनाएंगे। इसके लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह KTM ड्यूक 390, TVS अपाचे RTR 310 और यामाहा MT-03 को टक्कर देगी।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी ट्यूनो 457

ट्यूनो 457 के फीचर्स की बात करें तो यह ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड मोड, ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक कलर TFT स्क्रीन और ऑन-LED लाइटिंग से लैस होगी। लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे प्रीलोड एडजस्टेबल USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील, बूमरैंग आकार के LED DRL के साथ सिंगल-पीस हेडलाइट होगी।

कीमत 

इतनी हो सकती है बाइक की कीमत 

अप्रिलिया ट्यूनो 457 में RS 457 का प्लेटफॉर्म साझा किया गया है। इसमें 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन पेश किया जाएगा। यह 47bhp की पावर और 43.5Nm का टॉर्क देता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है और यह क्विक-शिफ्टर से लैस होगी। इसकी कीमत 4 लाख रुपये के आस-पास होगी। दूसरी तरफ कंपनी ने अप्रिलिया RS 457 की कीमत में 10,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब इसकी कीमत 4.2 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) होगी।