अप्रिलिया RS 457 की एक्सेसरीज का हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेगा
क्या है खबर?
इटालियन दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया ने पिछले दिनों भारत में अपनी RS 457 सुपरस्पोर्ट बाइक को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी आधिकारिक एक्सेसरीज सूची का भी खुलासा कर दिया है।
ब्रोशर में 10 एक्सेसरीज को सूचीबद्ध किया है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक एंटीथेफ्ट, फ्रंट ब्रेक लीवर प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक एंटी-थेफ्ट के लिए असेंबली सिस्टम शामिल है।
साथ ही आंतरिक बाइक कवर, बाहरी बाइक कवर, हेलमेट लॉक, USB चार्जिंग, हाई विंडस्क्रीन, हील गार्ड और फ्रंट एक्सल प्रोटेक्टर भी दिया है।
एक्सेसरीज
आधिकारिक ब्रोशर से ज्यादा एक्सेसरीज मिलने का दावा
आधिकारिक ब्रोशर में नजर आई एक्सेसरीज में एक 2-तरफा क्विक-शिफ्टर गायब है, जबकि पहले कंपनी ने यह दिए जाने के बारे में कहा था।
अप्रिलियाराइडर्सक्लबबेंगलुरु इंस्टाग्राम पेज ने आधिकारिक एक्सेसरीज की एक सूची पोस्ट की है, जिसमें अप्रिलिया ने ब्रोशर पर जो सूचीबद्ध किया है, उससे अधिक एक्सेसरीज मिलने का दावा किया है।
इसमें 28 एक्सेसरीज दी हैं, जिसमें TPMS, साइड पैनियर, साइड पैनियर होल्डर, टैंक बैग, MIA कंट्रोल यूनिट, एक द्वि-दिशात्मक क्विक-शिफ्टर और रेसिंग ब्रेक पैड शामिल हैं।
कीमत
अप्रिलिया RS 457 की कीमत: 4.1 लाख रुपये
अप्रिलिया RS 457 का डिजाइन काफी आक्रामक नजर आता है, जिसमें पारदर्शी वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल और एक स्प्लिट सीट सेटअप मिलती है।
दोपहिया वाहन में 3 राइडिंग मोड और 3-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर जैसी सुविधाओं से लैस है।
साथ ही बाइक में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर भी दिया गया है। इसकी कीमत 4.1 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) है।