
अप्रिलिया RS 440 बाइक प्रोडक्शन के लिए तैयार, सितंबर में हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
इटली की कंपनी पियाजियो की अप्रिलिया RS 440 बाइक को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस बाइक के प्रोडक्शन के लिए तैयार टेस्ट म्यूल को बिना किसी आवरण के स्पॉट किया गया है।
लेटेस्ट बाइक में शार्प फेयरिंग के सामने स्लिट-आकार की LED हेडलाइट्स दी गई है और दोनों के नीचे छोटे एयर इनटेक नजर आते हैं।
वहीं दोनों हेडलाइट्स के बीच एक सेंटर लैंप है, जो हाई बीम हो सकता है।
पावरट्रेन
नई अप्रिलिया बाइक में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
नई अप्रिलिया बाइक के क्लच कवर का डिजाइन मौजूदा मॉडल्स से अलग और RS 660 की तुलना में काफी छोटा है।
इसमें 440cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूलिंग, DOHC और 4-वाल्व पावरट्रेन मिलेगा, जो 40hp की पावर देने में सक्षम होगा।
इसे एल्यूमीनियम ट्विन-स्पर फ्रेम पर तैयार किया गया है और सस्पेंशन के लिए अपसाइड-डाउन फोर्क और एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है।
इस बाइक को भारत में 3.5-4 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है।