KTM RC 390 को टक्कर देने आएगी अप्रिलिया RS 440 बाइक, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो भारत में अपनी नई बाइक अप्रिलिया RS 440 बाइक लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस बाइक के प्रोडक्शन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। देश में यह बाइक KTM RC 390 से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं कि अप्रिलिया RS 440 में क्या फीचर्स मिल सकते हैं।
कैसी दिखती है नई अप्रिलिया RS 440 बाइक?
अप्रिलिया RS 440 को एल्यूमीनियम टाइप डुअल-बीम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें 17-लीटर का फ्यूल टैंक, सेमी-फेयर्ड बॉडी, स्टेप-अप सीट, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर उपलब्ध है। यह बाइक देश में उपलब्ध कंपनी की RS 660 से छोटी है। आगामी RS 440 में 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। इस बाइक की दोनों हेडलाइट्स के बीच एक सेंटर लैंप है, जो हाई बीम हो सकता है।
440cc इंजन के साथ आएगी बाइक
अप्रिलिया की नई RS 440 बाइक में 440cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूलिंग, DOHC और 4-वाल्व इंजन मिलने की संभावना है, जो करीब 40hp की पावर और 46Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बाइक करीब 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
नई अप्रिलिया RS 440 में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी बाइक RS 440 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इस बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक एडजस्ट करने योग्य प्रीलोड मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह आरामदायक राइडिंग प्रदान करेगी।
क्या होगी अप्रिलिया RS 440 की कीमत?
नई अप्रिलिया RS 440 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 3.30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
देश में एक नया तिपहिया स्कूटर भी ला सकती है कंपनी
बता दें कि पियाजियो वैश्विक बाजार में एक तिपहिया स्कूटर MP3 की भी बिक्री करती है। कंपनी इस स्कूटर में एयरबैग जोड़ने की तैयारी कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है। वर्तमान में भारत में पियाजियो के वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर मौजूद हैं और जल्द ही कंपनी अपडेटेड MP3 स्कूटर को यहां बिक्री के लिए उतार सकती है।