2024 तक आ जाएगी ऐपल की कार, मिलेगी नई बैटरी टेक्नोलॉजी
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल का बड़ा मार्केट आईफोन और टेक प्रोडक्ट्स से जुड़ा है, लेकिन कंपनी यहीं नहीं रुकना चाहती। लंबे वक्त से अपने आप चलने वाली कार (ड्राइवरलेस कार) पर काम कर रही ऐपल 2024 तक पैसेंजर कार का प्रोडक्शन शुरू करना चाहती है। ऐपल अपनी कार में नई बैटरी टेक्नोलॉजी दे सकती है, जो इसे मार्केट में मौजूद विकल्पों से बेहतर बनाएगी। मामले से जुड़े लोगों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को कार से जुड़ी जानकारी दी है।
साल 2014 में सामने आया था प्रोजेक्ट 'टाइटन'
आईफोन बनाने वाली कंपनी ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रख सकती है, यह बात 2014 में सामने आ गई थी। प्रोजेक्ट टाइटन में ऐपल ने अपनी पहली कार डिजाइन करने की शुरुआत की थी। हालांकि, बाद में खुद को केवल सॉफ्टवेयर तक सीमित कर लिया। टेस्ला के साथ काम कर चुके ऐपल के पूर्व कर्मचारी डग फील्ड 2018 में इस प्रोजेक्ट के लिए वापस लौटे थे और तब से उनकी टीम ऐपल कार पर काम कर रही है।
नई बैटरी से कीमत कम और परफॉर्मेंस बेहतर
बड़े मार्केट में पैसेंजर कार लाकर ऐपल अल्फाबेट इंक के वेमो (Waymo) प्रोजेक्ट को टक्कर देगी, जिसका मकसद यात्रियों को लाने-ले जाने वाली रोबो टैक्सी तैयार करना है। ऐपल का बैटरी डिजाइन देख चुके एक एक्सपर्ट ने बताया है कि नए डिजाइन के साथ ऐपल ना सिर्फ बैटरी की कीमत कम कर देगी, बल्कि कार की रेंज भी बेहतर हो जाएगी। ऐपल ने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स से जुड़े प्लान पर बात करने से इनकार कर दिया।
कार का प्रोडक्शन नहीं आसान
एक कार बनाना ऐपल के लिए सप्लाई चेन से जुड़ी कई चुनौतियां लेकर आएगा। टेक कंपनी बेशक दुनियाभर में लाखों आईफोन बेचती हो और उसके पार्ट्स मंगवाती हो, लेकिन कार के पार्ट्स मंगवाने से लेकर सप्लाई तक आसान नहीं होंगे। प्रोजेक्ट टाइटन से जुड़े एक शख्स ने कहा, "दुनिया में अगर किसी कंपनी के पास यह करने की क्षमता है, तो संभवतः वह ऐपल है। हालांकि, एक बात जरूर है, यह कोई सेलफोन नहीं है।"
कौन बनाएगा ऐपल की कारें?
फिलहाल सबसे बड़ा सवाल है कि ऐपल की ब्रैंडिंग वाली कारें कौन असेंबल करेगा और इसका जवाब सामने नहीं आया है। इसके लिए ऐपल किसी मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर पर भरोसा जता सकती है। एक संभावना इस बात की है कि ऐपल किसी मौजूदा कारमेकर की कारों में अपना सिस्टम इंटीग्रेट करे और ऐपल ब्रैंडिंग वाली कारें लेकर ना आए। अपने ज्यादातर पार्ट्स और डिवाइसेज खुद बनाने वाली ऐपल दूसरे ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप को लेकर भी आगे आईं है।
सबसे खास होगी कार की बैटरी
ऐपल कार में मोनोसेल LFP बैटरी मिल सकती है और मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसी बैटरी टेक्नोलॉजी अब तक नहीं देखी गई है। पहले आईफोन की तरह यह मार्केट में सबको चौंका सकती है। हालांकि, इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा।