भारत में ऑडी A4 (फेसलिफ्ट) की बुकिंग शुरू, अगले साल होगी लॉन्च
लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी आने वाली लग्जरी कार A4 (फेसलिफ्ट) की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक नई ऑडी A4 को ऑडी इंडिया के सभी डीलरशिप पर और इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। दो लाख रुपये देकर ग्राहक इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बाकी की राशि का भुगतान उन्हें डिलीवरी के समय करना होगा। यह अगले साल भारत में लॉन्च होने वाली ऑडी की पहली सेडान कार होगी।
कार को दिया गया स्पोर्टी लुक
ऑडी A4 फेसलिफ्ट को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक ढलान वाली छत है, जो इसे अधिक आकर्षक बनाती है। इसमें एक नया हेक्सागोनल सिंगल फ्रेम ग्रिल, फॉग लैंप्स, नया बम्पर और SRL के साथ LED हेडलैम्प्स लगाई गई हैं। ऑडी की इस सेडान में बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही रियर सेक्शन में रैप अराउंड टेल लैंप्स दिए गए हैं।
केबिन में दी गईं पांच सीटें
ऑडी A4 (फेसलिफ्ट) में लाल रंग की सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इस सेडान में नवीनतम ऑडी MMI यूजर इंटरफेस के साथ ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया गया है। सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और एक रियर-व्यू कैमरा सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं।
कार में दिया गया दमदार इंजन
भारत में अगले साल लॉन्च होने वाली ऑडी A4 (फेसलिफ्ट) में 187.4bhp की अधिकतम पावर देने वाला 2.0 लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए 12V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही नई A4 का इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस सेडान का प्रोडक्शन शुरू भी कर दिया है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो अभी कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसे अगले साल भारतीय बाजार में 45 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) में उतारा जा सकता है।