एथर 450 एपेक्स का एक और टीजर हुआ जारी, बुकिंग हुई शुरू
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी एथर एनर्जी ने अपने आगामी 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक और टीजर जारी किया है। इससे तय माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए बुकिंग भी खोल दी है और ग्राहक 2,500 रुपये की टोकन राशि पर इसे बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर की डिलीवरी अगले साल मार्च में शुरू होने की उम्मीद है।
इन फीचर्स से लैस होगा 450 अपेक्स
टीजर में एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की तेज रफ्तार को दिखाने का प्रयास किया है। दरअसल, यह वार्प प्लस मोड के साथ आएगा, जो इसे अन्य एथर स्कूटर से तेज बनाता है। 450 एपेक्स पारदर्शी पैनल के साथ नई इंडियम ब्लू पेंट स्कीम में आएगा, जिसमें मल्टी-लेवल रीजन ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS की सुविधा भी होगी। इसमें 3.7kWh की बैटरी मिलेगा, जो 150 किलोमीटर की रेंज देगी और कीमत करीब 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।