अनिल कूपर के गैराज में शामिल हुई ये लग्जरी कार, करोड़ों रुपये है कीमत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के गैराज में अब करोड़ों रुपये की कीमत वाली लग्जरी कार मर्सिडीज-मेबैक S580 शामिल हो गई है।
हाल ही में अभिनेता को डिलीवरी के समय उनके मुंबई स्थित आवास पर कार के साथ देखा गया है। उन्होंने मर्सिडीज-मेबैक S580 4मैटिक के लिए एमराल्ड ग्रीन शेड चुना है।
यह लग्जरी कार बॉलीवुड हस्तियों के बीच खासी लोकप्रिय हुई है। इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इस गाड़ी को खरीद चुकी हैं।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास
मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास को 2022 में 2 वेरिएंट- S-580 और S-680 में लॉन्च किया गया था। इसमें वर्टिकल स्लैट्स, क्रोम-फिनिश्ड एयर वेंट और स्लिम LED हेडलैंप के साथ एक बड़ा क्रोम ग्रिल दिया गया है।
गाड़ी में स्लीक ORVM, 21-इंच अलॉय व्हील्स, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और क्रोम-कोटेड एग्जॉस्ट टिप्स मिलते हैं।
केबिन में 30 स्पीकर के साथ बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और USB चार्जर की सुविधा दी है।
कीमत
मर्सिडीज-मेबैक S580 की कीमत: 2.70 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-मेबैक S580 4मैटिक को 4.0-लीटर, V8, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ पेश किया गया है और इसे 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
यह संयुक्त रूप से 496bhp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
यह 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ 4.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस लग्जरी कार की कीमत 2.70 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।