एम्पीयर NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर कल होगा लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स
इलेक्ट्रिक दाेपहिया वाहन निर्माता एम्पीयर इलेक्ट्रिक कल (30 अप्रैल) को अपना NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इस प्रीमियम स्कूटर को लेकर कंपनी सोशल मीडिया पर लगातार टीजर जारी कर फीचर्स का खुलासा कर चुकी है। यह EV एक नए डिजिटल कंसोल के साथ आएगा। साथ ही पानी में किया गया टेस्ट इसके जल प्रतिरोध होने की खासियत को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, इसमें लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी मिलने की भी पुष्टि हुई है।
इस सुविधाओं के साथ आएगा यह स्कूटर
एम्पीयर NXG में LED लाइटिंग के अलावा चार्जिंग पोर्ट, हिल होल्ड असिस्टेंस, साइड स्टैंड अलर्ट, नेविगेशन, कस्टमाइजेबल राइड मोड और साइड-स्टैंड डाउन अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला डिजिटल कंसोल स्पीड ट्रैकिंग, तय की गई दूरी, चार्जिंग लेवल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी होंगे। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो-शॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा होगी।
120 किलोमीटर की मिल सकती है रेंज
NXG के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया गया है कि इसमें एक उच्च प्रदर्शन वाली मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर पेश की जाएगी। बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला पारिकवारिक एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर और बजाज चेतक से होगा।