एम्पीयर NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने आखिरकार अपने नए NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। यह स्कूटर 30 अप्रैल को दस्तक देगा। पिछले कुछ महीनों से कंपनी एम्पीयर NXG की टेस्टिंग कर रही थी। यह स्कूटर बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह EV निर्माता का अब तक का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कुछ महीने पहले दर्ज हुए ट्रेडमार्क के अनुसार, इसका नाम नेक्सस होने की संभावना है।
स्कूटर में बैठने के लिए मिलेगी पर्याप्त जगह
एम्पीयर NXG पारिवारिक स्कूटर होगा, जिसमें फुटबोर्ड पर लंबी सीट और पर्याप्त लेगरूम दिया गया, जिससे 2 वयस्कों के आराम से बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग और TFT डिस्प्ले मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन की सुविधा देगी। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे। इसके अलावा स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील्स और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
120 किलोमीटर हो सकती है स्कूटर की रेंज
NXG के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया गया है कि इसमें एक उच्च प्रदर्शन वाली मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर पेश की जाएगी। बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए एथर रिज्टा से होगा।