लॉन्च हुआ एमो इलेक्ट्रिक जौंटी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 120 किलोमीटर
एमो इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारत में अपना जौंटी प्लस (Jaunty+) स्कूटर लॉन्च कर दिया है। 15 फरवरी से यह स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन में बनाया है और इसमें USB चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बिजली लेता है और प्रति चार्ज 120 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
पांच ड्यूल-टोन रंगो में लॉन्च हुआ है स्कूटर
डिजाइन की बात करें तो जौंटी प्लस में हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड और पिलर ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED सेटअप मिलेगा। स्कूटर में इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड सेंसर, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल स्विच और डिजाइनर व्हील्स भी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसे पांच डुअल-टोन कलर ऑप्शन रेड-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक, येलो-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक और ब्लू-ब्लैक में लॉन्च किया गया है।
फुल चार्ज में चलेगा 120 किलोमीटर
जौंटी प्लस में पोर्टेबल 40Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा एक हाई परफॉरमेंस DC मोटर दिया गया है, जिसे फास्ट चार्जर का उपयोग करके घर पर चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने में सक्षम है। कंपनी की मानें तो यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है। ग्राहक देश में उपलब्ध कंपनी के 140 डीलरशिप से इसको खरीद सकते हैं।
स्कूटर में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और इलेक्ट्रिक स्कूटर को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक एंटी ब्रेकिंग सिस्टम ABS और क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। साइड स्टैंड इंडिकेटर और एंटी थेफ़्ट अलार्म इसे और भी खास बनाते हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है स्कूटर
भारतीय बाजार में एमो इलेक्ट्रिक ने जौंटी प्लस को 1,10,460 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक S1 और एथर 450X से होगा।
इसी महीने लॉन्च हुआ है कोमाकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर वेनिस
इसी महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी कोमाकी ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर वेनिस लॉन्च किया है। डिजाइन की बात करें तो कोमाकी वेनिस को एक रेट्रो-थीम में बनाया गया है और देखने में यह बेहद आकर्षक दिखता है। यह स्कूटर 3kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होता है जिसे 2.9kWh उन्नत लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। इस पॉवरट्रेन के साथ स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।