एम्बेसडर कार सनरूफ फीचर के साथ आकर्षक लुक में आई नजर
क्या है खबर?
देश की सड़कों पर 80 के दशक में राज करने वाली एम्बेसडर कार का एक सनरूफ फीचर और आधुनिक डिजाइन वाला मॉडल सामने आया है।
राजस्थान के एक विक्रेता ने इस गाड़ी की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
यह रेट्रो एम्बेसडर कार 2009 मॉडल पर आधारित है और इसे ऑल-ब्लू एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ आकर्षक लुक में पेश किया गया है। यह पेट्रोल इंजन से संचालित है।
डिजाइन
नीले रंग से सजाया है एक्सटीरियर और इंटीरियर
इस आइकॉनिक कार का यह मॉडल एम्बेसडर के एविगो वेरिएंट पर आधारित है।
कार में रेट्रो गोल आकार के हैलोजन हेडलाइट्स, एक नए डिजाइन की ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बॉडी-कलर बंपर, अलॉय व्हील और साथ ही पीछे की तरफ एक LED लाइट बार मिलता है।
इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पहले के समान ही हैं, लेकिन केबिन को हल्के नीले रंग की थीम से सजाया है। गाड़ी का एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर गोलाकार है और इसे डैशबोर्ड के सेंटर रखा गया है।
पावरट्रेन
इस एम्बेसडर कार की कीमत: 2.75 लाख रुपये
इस एम्बेसडर कार में पहले जैसा 1,817cc, 4-सिलेंडर ISZ MPFI इंजन मिलता है, जो 5,000rpm पर 75ps का पावर और 3,000rpm पर 135Nm का टॉर्क पैदा करता है।
राजस्थान के विक्रेता अभिजीत राठौड़ ने सनरूफ फीचर से लैस इस एम्बेसडर की कीमत 2.75 लाख रुपये रखी है।
बता दें, एम्बेसडर कार ब्रिटेन की मॉरिस ऑक्सफोर्ड पर आधारित थी और इसने 1957 से भारत में दस्तक दी। हिंदुस्तान मोटर्स ने 2021 में इस मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया।