हुंडई वेन्यू की दूसरी जनरेशन का मॉडल लेकर आ रही कंपनी, मिलेंगे ये फीचर्स
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू को अपडेट करने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के नई जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू को 2025 में देश लॉन्च किया जा सकता है। वेन्यू देश में उपलब्ध कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है और इसकी जबरदस्त मांग के कारण अब कंपनी इस गाड़ी को अपडेट कर रही है।
जनरल मोटर्स के प्लांट में इस गाड़ी का उत्पादन करेगी कंपनी
बता दें कि हुंडई अपनी नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू का उत्पादन जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट में करेगी, जिसे कंपनी ने इसी महीने खरीदा है। कंपनी इस प्लांट में प्रतिवर्ष इस गाड़ी की 1.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन करेगी। देश में कंपनी का यह दूसरा प्लांट है। बता दें, कंपनी का चेन्नई में भी एक प्लांट है, जिसकी उत्पादन क्षमता 8.2 लाख यूनिट प्रति वर्ष है। इस तरह कंपनी 2025 तक हर साल 10 लाख गाड़ियां बनाने लगेगी।
नई वेन्यू के लुक में किया जा सकता है बदलाव
गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई अपनी नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू के लुक में बदलाव कर सकती है। इस गाड़ी के व्हीलबेस और डायमेंशन को बढ़ाया जा सकता है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक में लाया जाएगा और इसके किनारे रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs और नए अलॉय व्हील उपलब्ध होंगे। साथ ही पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स मिल सकते हैं, जो इसे बेहद ही दमदार लुक प्रदान करेंगे।
3 इंजन विकल्पों में आ सकती है नई हुंडई वेन्यू
मौजूदा मॉडल की तरह ही हुंडई अपनी नई वेन्यू को 3 इंजनों के विकल्प में ला सकती है। इस SUV में पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। दूसरा, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 100hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस गाड़ी में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे।
इन फीचर्स के साथ आएगी नई हुंडई वेन्यू
नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू के केबिन को भी अपडेट किया जा सकता है। इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिल सकती हैं। साथ ही इसमें पहले से ज्यादा आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होगा। इसमें एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा।
इन गाड़ियों से मुकाबला करेगी नई हुंडई वेन्यू
देश में नई हुंडई वेन्यू की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि नई वेन्यू की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 7.7 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च होने के बाद देश में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा पंच और किआ सॉनेट जैसी दमदार कॉम्पैक्ट SUV से होगा।