ऑडी R8 से लेकर रेंज रोवर तक, इन बेहतरीन लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं रणबीर-आलिया
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बीते 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। जल्द ही ये दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। रणबीर-आलिया ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती हैं। बता दें कि इन्हे महंगी लक्जरी कारों का काफी शौक है। ऐसे में आज हम आपको रणबीर-आलिया की लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
रेंज रोवर
लग्जरी कारों की लिस्ट बिना लैंड रोवर रेंज रोवर के पूरी नहीं हो सकती है। बॉलीवुड सितारों के बीच यह कार काफी लोकप्रिय है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ सहित कई अन्य बॉलीवुड कलाकार इस कार की सवारी करते हैं। इस कार में 3.0 लीटर का V6 इंजन दिया गया है, जो 250bhp की पावर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत लगभग 2.26 करोड़ रुपये है।
ऑडी R8
रणबीर की मां नीतू कपूर का जन्मदिन 8 जुलाई को पड़ता है, इसलिए उन्हें इस नंबर से कुछ खास लगाव है। शायद इसीलिए उन्होंने इस नंबर की दो कारें खरीदी हैं। फाइनेंंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर के पास एक ऑडी R8 सुपरकार भी है। इस सुपरकार में 5.2 लीटर का V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 602bhp की अधिकतम पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 2.30 करोड़ रुपये है।
ऑडी A8L
जानकारी के अनुसार, रणबीर के पास एक ऑडी A8L लक्जरी कार भी है। इस आलीशान कार में डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन और टर्बोचार्जिंग के साथ 2,295 cc का V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। बता दें कि वर्तमान में कंपनी इस कार के 2022 वेरिएंट पर काम कर रही है। खबरों के अनुसार, यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम है। इस कार की कीमत लगभग 1.56 करोड़ रुपये है।
ऑडी Q5
आलिया भट्ट के पास ऑडी Q5 SUV भी है। यह बेहद स्टाइलिश लुक के साथ आती है, जिसमें ढलान वाली छत, कंपनी के लोगो के साथ एक बड़ा क्रोम ग्रिल, स्मूथ हेडलैंप और पेंटागोनल-आकार के डिजाइनर एयर डैम दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 3.0-लीटर पॉवरफुल TFSI V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 65.55 लाख रुपये है।
ऑडी A6
आलिया के पास ऑडी A6 सेडान भी है। 2019 में भारत में दस्तक देने वाली प्रीमियम 8वीं पीढ़ी की यह सेडान कार 59.99 लाख रुपये के साथ दो वेरिएंट में आती है। ऑडी A6 एक 2 लीटर वाले चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 240bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सेडान के ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसे 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
ऑडी Q7
आलिया के पास ऑडी Q7 कार भी है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये है। ऑडी Q7 की खास बात है कि इसे 55 TFSI अवतार में पेश किया गया है, जिसमें एक 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है और जो 335hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नए डैशबोर्ड के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच MMI टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए तीन स्क्रीन दिए गए हैं।