अमेरिका में फ्लाइंग कार को मिली उड़ने की मंजूरी, सड़क पर भी दौड़ेगी
अमेरिका में जल्द ही आसमान में उड़ने वाली कार नजर आने वाली है। हाल ही में अलेफ एयरोनॉटिक्स की फ्लाइंग कार को अमेरिकी सरकार ने उड़ान भरने की कानूनी मंजूरी दे दी है। एयरो लॉ सेंटर के अनुसार, कंपनी ने अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से उसे विशेष उड़ान योग्यता प्रमाणन मिलने की जानकारी दी है। बता दें, अमेरिका में पहली बार इस प्रकार के किसी वाहन को प्रमाणित किया गया है।
पूरी तरह इलेक्ट्रिक है ये फ्लाइंग कार
यह फ्लांइग कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, जो 1-2 लोगों को ले जा सकती है और आसमान के साथ सड़क पर भी दौड़ने में सक्षम है। सड़क पर इसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी। इससे तेज गति पर चलाने के लिए ड्राइवर को इसकी उड़ान क्षमता का इस्तेमाल करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत करीब 2.46 करोड़ रुपये होगी और इसकी डिलीवरी 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है।