किआ सेल्टोस से हुंडई वेन्यू तक, ADAS तकनीक के साथ आती हैं ये 5 किफायती गाड़ियां
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार गाड़ियों की बिक्री तेज हुई है। ग्राहक भी किसी वाहन को खरीदने के लिए कम पैसों में धमाकेदार फीचर्स की मांग करते हैं। कंपनियां भी कारों में ऐसे तकनीकी फीचर्स दे रही हैं, जिनकी कल्पना कुछ वर्षों पहले किसी ने भी नहीं की थी। ADAS तकनीक एक ऐसी ही आधुनिक सुरक्षा तकनीक है। यहां हम आपके लिए देश में उपलब्ध सबसे किफायती ADAS तकनीक वाली कारों की सूची लेकर आये हैं।
क्या है ADAS तकनीक?
ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) एक ऐसा सिस्टम है, जो कार को एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। ड्राइवर के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए ADAS तकनीक कार में उपलब्ध कैमरा और अन्य सेंसर का उपयोग करके यात्रियों को उत्तम सुविधा प्रदान करती है।
हुंडई वेन्यू: कीमत 7.77 लाख रुपये
इसी महीने हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू को ADAS तकनीक के साथ अपडेट कर दिया है। कंपनी इस गाड़ी के स्टैंडर्ड और N-लाइन वेरिएंट में इस तकनीक की पेशकश कर रही है। इसी के साथ वेन्यू ADAS तकनीक पाने वाली देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। कंपनी ने इस गाड़ी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। SUV के किनारे रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs और नए अलॉय व्हील उपलब्ध हैं।
किआ सेल्टोस: कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू
किआ मोटर्स ने इसी महीने अपनी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को ADAS तकनीक के साथ लॉन्च किया है। इसमें LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। इसमें एक नया 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है, जो 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधा दी गई हैं।
MG एस्टर: कीमत 10.52 लाख रुपये से शुरू
MG एस्टर भी ADAS तकनीक से लैस है। इसे हेड-टर्निंग लुक दिया गया है, जिसमें एक 3D इफेक्ट के साथ एक हेक्सागोनल "सेलेस्टियल" ग्रिल, तराशा हुआ बोनट, मिड-रेंज रडार, मल्टीफंक्शनल कैमरा, ब्लैक-आउट एयर वेंट और LED हेडलैम्प उपलब्ध हैं। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 108.4hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार को सेगमेंट-फर्स्ट ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी और AI-पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट के साथ उतारा है।
हुंडई वरना: कीमत 10.90 लाख रुपये से शरू
हुंडई वरना भी ADAS तकनीक के साथ अपडेट हुई है। नई वरना को नया 'पैरामीट्रिक डायनामिक्स' दिया गया है, जो पहली बार एलांट्रा में देखा गया था। इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ा 'पैरामैट्रिक' ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस गाड़ी में 1.5-लीटर का नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया है।
होंडा एलिवेट: कीमत 11 लाख रुपये से शरू
इसी महीने होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV होंडा एलिवेट लॉन्च की है। कंपनी ने इस SUV को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। यह गाड़ी ADAS तकनीक से लैस है। इस कार की लंबाई 4.31 मीटर और चौड़ाई 1.71 मीटर है। इसमें कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें ड्यूलटोन डैशबोर्ड के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन है।