TVS N-टॉर्क से यामाहा फसीनो तक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आते हैं ये दोपहिया वाहन
क्या है खबर?
नया दोपहिया वाहन खरीदते समय ग्राहक उसमें मिलने वाले फीचर्स का पूरा ध्यान रखते हैं। अधिकांश ग्राहक उन्ही वाहनों का चुनाव करते हैं, जो किफायती हो और उनमें फीचर्स भी अधिक मिलें।
अगर आप भी कोई बजट सेगमेंट का दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं, जो डिजिटल कंसोल से लैस हो तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ बेहतरीन मॉडलों की जानकारी लेकर आये हैं।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
कंसोल
क्या होता है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल?
डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर एडवांस होते हैं और एनालॉग गेज की तुलना में अधिक जानकारी प्रदान करते हैं। इनमें मिलने वाली जानकारी अधिक सटीक होती है।
बता दें कि डिजिटल क्लस्टर टायर के दबाव और ABS की भी जानकारी देते हैं, जो एनालॉग मीटर में नहीं मिलते।
वर्तमान में वाहनों में मिलने वाले डिजिटल डिस्प्ले अलग-अलग थीम, रंग और 3D इमेजरी के साथ जानकारी की पेशकश करते हैं, जो चालक को बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं।
#1
TVS N-टॉर्क: कीमत 84,300 रुपये से शुरू
TVS मोटर का दमदार स्कूटर N-टॉर्क डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट दी गई है।
इसमें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर अधिकतम 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#2
हीरो स्प्लेंडर X-टेक: कीमत 79,000 रुपये से शुरू
बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल अपनी नई स्प्लेंडर प्लस X-टेक बाइक को अपडेट किया था।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, रीयल-टाइम माइलेज रीडआउट, कॉल और SMS अलर्ट और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ सहित कई नए फीचर्स जोड़े गए थे।
बाइक को 97.2cc के एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है, जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
#3
सुजुकी एक्सेस 125: कीमत 79,400 रुपये से शुरू
सुजुकी ने अपने एक्सेस स्कूटर को डिजिटल कंसोल के साथ उतारा है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, क्रोम हाइलाइट्स के साथ गोल हेडलैंप, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
इस स्कूटर में 124cc का फोर-स्ट्रॉक इंजन लगा है, जो 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर के साथ 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.19 सेकंड का समय लगता है।
#4
यामाहा फसीनो Fi: कीमत 78,500 रुपये से शुरू
यामाहा फसीनो भी डिजिटल कंसोल के साथ आने वाला एक बेहतरीन स्कूटर है। फसीनो 125 Fi यामाहा मोटर्स का पहला इलेक्ट्रिक पावर-असिस्ट स्कूटर है, जिसे स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम (SMG) टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है।
इसमें 125cc का इंजन है, जो 8bhp पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिया गया है