Page Loader
मारुति सुजुकी के मॉडल्स में होगा ADAS तकनीक का इस्तेमाल, सबसे पहले eVX में मिलेगी सुविधा
मारुति eVX में ADAS तकनीक की पेशकश की जाएगी (तस्वीर: एक्स/@dhrooovv)

मारुति सुजुकी के मॉडल्स में होगा ADAS तकनीक का इस्तेमाल, सबसे पहले eVX में मिलेगी सुविधा

Jul 21, 2024
05:15 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) पेश करने की पुष्टि कर दी है। इस तकनीक को पाने वाली यह कार निर्माता की पहली गाड़ी होगी। वर्तमान में लगभग सभी कार निर्माता अपनी गाड़ियों में ADAS की पेशकश करती हैं, जबकि मारुति का कोई भी मॉडल इस तकनीक के साथ नहीं आता। मारुति की सहयाेगी कंपनी सुजुकी जापान और यूनाटेड किंगडम (UK) जैसे बाजारों में ADAS से लैस मॉडल बेचती है।

ADAS

मारुति भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से तैयार कर रही ADAS

मारुति ने संकेत दिया है कि वह भारत की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर भी प्रभावी ढंग से काम करने के लिए डिजाइन की गई उन्नत सुरक्षा सुविधाएं विकसित कर रही है। इससे पहले, मारुति द्वारा ADAS पेश करने की अटकलें 2024 स्विफ्ट टेस्ट म्यूल को देखकर तेज हो गई थीं, जो ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम से लैस थी। इससे पता चलता है कि मारुति यह तकनीक प्रीमियम और फ्लैगशिप मॉडल्स के साथ किफायती गाड़ियों में भी उपलब्ध करा सकती है।

मारुति 

इन सुविधाओं के साथ आएगी eVX

मारुति सुजुकी eVX को आगे-पीछे मस्कुलर फेंडर, उत्पादन के लिए तैयार हेडलैंप, 360-डिग्री व्यू कैमरों के साथ विशिष्ट रूप से सेट ORVMs और पिलर्स पर सेट पिछले दरवाजे के हैंडल के साथ देखा गया है। यह 2 बैटरी विकल्पों में आ सकती है, जिसमें 48kWh पैक 350-400 किलोमीटर और 60kWh बैटरी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा। इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास होगी।