नीतू कपूर ने खरीदी नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 SUV, जानिए क्यों खास है यह गाड़ी
अभिनेत्री नीतू कपूर ने नई कार खरीदी है। उन्होंने अपनी गैरेज में नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 SUV शामिल की है। मुंबई स्थित मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप ने लग्जरी कार की डिलीवरी लेते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मिडिया में शेयर की है। अभिनेत्री ने शाइनिंग ब्लैक रंग में यह SUV खरीदी है। यह गाड़ी स्टैंडर्ड मर्सिडीज-बेंज GLS पर आधारित है। साथ ही यह कंपनी की पोर्टफोलियो में उपलब्ध सबसे पावरफुल SUV है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 का लुक?
मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 कंपनी के मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे डिजाइन में अन्य SUVs की तुलना में थोड़ा लंबा और चौड़ा बनाता है। इसमें 22-इंच के अलॉय व्हील और 3135mm का व्हीलबेस भी मिलता है, जिससे इसके कैबिन में अधिक लेगरूम मिलता है। इस SUV के फ्रंट में एक बड़ी क्रोम ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में कंपनी का बड़ा लोगो है। इसके अलावा इसमें मल्टीबीम LED हेडलाइट भी हैं।
यहां देखिए तस्वीरें
इन फीचर्स से लैस है गाड़ी का केबिन
मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 में भरपूर स्पेस वाला कैबिन है, जिसमें 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग, ऑफ-रोड ABS सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा है।
V8 बाई-टर्बो इंजन के साथ आती है कार
मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 में 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है। यह इंजन 542bhp की पावर और 730Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। गाड़ी के इंजन को 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है जो 21bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह SUV मात्र 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
नीतू कपूर ने जो मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 खरीदी है उसकी कीमत 2.92 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। इस गाड़ी को 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से इसकी खूब बिक्री हो रही है।
नीतू ने बतौर बाल कलाकार की थी अपने करियर की शुरुआत
नीतू ने 8 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 'सूरज', 'दस लाख', 'वारिस', 'पवित्र पापी' और 'घर घर की कहानी' में काम किया है। 15 साल की उम्र में नीतू ने फिल्म 'रिक्शावाला' से बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मों में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'खेल खेल में', 'याराना', 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथॉनी', 'काला पत्थर', 'धर्म वीर', 'कसमें वादे', 'दीवार' और 'दो दूनी चार' जैसी कई हिट फिल्में कीं।