Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करेगी 6 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, अगस्त में होंगे पेश
15 अगस्त को 6 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करेगी ओला (तस्वीर: ओला)

ओला इलेक्ट्रिक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करेगी 6 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, अगस्त में होंगे पेश

लेखन अविनाश
Jul 12, 2023
05:44 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता के बाद अब इलेक्टिक बाइक सेगमेंट में भी कदम रखने की तैयारी में है। गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 15 अगस्त को एक इवेंट में 5 नई इलेक्ट्रिक बाइक्स और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित 6 नए दोपहिया वाहन पेश कर सकती है। नए फीचर्स के तौर पर इन सभी दोपहिया वाहनों में ADAS तकनीक जोड़ी जाएंगी। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

बाइक्स

5 अलग-अलग डिजाइन वाली बाइक्स ला रही ओला

बता दें कि वर्तमान में ओला ओला पांच अलग-अलग डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने टीजर जारी किया था, जिसमें एक स्पोर्ट्स बाइक, एक एडवेंचर बाइक, एक क्रूजर बाइक और दो स्ट्रीट बाइक्स देखने को मिला था। ओला आने वाले कुछ महीनों में इन बाइक्स के प्रोडक्शन वेरिएंट का उत्पादन शुरू करेगी और इन्हें एक के बाद एक देश में लॉन्च करेगी।

इलेक्ट्रिक कार

कब लॉन्च होंगी ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स?

ओला की तरफ से अभी तक इन बाइक्स के लॉन्च डेट की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं। अनुमान है कि कंपनी 2026 तक इन बाइक्स को लॉन्च कर सकती है। कुछ समय पहले ही यह जानकारी ओला के CEO भावेश अग्रवाल ने दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2024 में 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स, 2025 में 3 इलेक्ट्रिक बाइक्स उतार सकती है। वहीं 2025 में कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी।

तकनीक

ADAS तकनीक से लैस होंगी ये सभी बाइक्स 

HT टेक की रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) से लैस होंगी। इसके साथ ही ओला ADAS तकनीक के साथ बाइक लाने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। इन सभी बाइक्स में कई राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होंगी और फुल चार्ज में 200 किलोमीटर तक दूरी तय करने में सक्षम होंगी। ओला की इन सभी बाइक्स को साधारण चार्जर की मदद से घर पर भी चार्ज किया जा सकेगा।

जानकारी

क्या होगी इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत?

ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी करीब 1.5 लाख से 3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

नया रिसर्च सेंटर भी बना रही ओला

बता दें कि ओला कंपनी बेंगलुरु में 'बैटरी इनोवेशन सेंटर' (BIC) नामक एक अत्याधुनिक रिसर्च केंद्र की स्थापना करने के लिए लगभग 3,995 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह EV बैटरी रिसर्च सेंटर दुनिया के सबसे बड़े और सबसे उन्नत बैटरी सेल रिसर्च सुविधाओं में से एक होगा। इसमें बैटरी सेल से संबंधित रिसर्च और विकास के सभी पहलुओं पर प्रयोग करने के लिए 165 से अधिक अत्याधुनिक उपकरण होंगे।