टाटा कर रही है इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम, लॉन्च करेगी पांच नई कारें
भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स जल्द ही कुछ नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) लॉन्च कर सकती है। खबर है कि टाटा अपनी पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है और इन्हे जल्द ही पेश करने की योजना भी बना रही है। देश में कंपनी की इलेक्ट्रिक नेक्सन और टिगोर उपलब्ध हैं, जिन्हे खूब पसंद किया जाता हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है।
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स नेक्सॉन इलेक्ट्रिक का अपडेटेड वर्जन तैयार कर रही है। नए मॉडल में बेहतर ब्रेक और डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे। मौजूदा मॉडल टाटा की ज़िपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक से लैस है जिसमें 30.2kWh बैटरी पैक है। नई नेक्सन इलेक्ट्रिक के लॉन्ग रेंज वेरिएंट को 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 40kWh बैटरी पैक दिए जाने की संभावना है और एक बार चार्ज करने पर लगभग 400km की अधिकतम रेंज प्रदान करेगी।
टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक
टाटा मोटर्स इसी साल अपनी अल्ट्रोज हैचबैक का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी। यह उसी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित होने की संभावना है जो नेक्सॉन EV में काम करता है। इसमें AC मोटर के साथ IP67 प्रमाणित 30.2kWh बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है। यह कार लगभग 250 से 300 किलोमीटर की रेंज देने की उम्मीद है। इसकी बैटरी को DC फास्ट चार्जिंग से 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक
टाटा पंच हमारे देश में टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। इसमें 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का उपयोग किए जाने की संभावना है जो 129bhp की पावर जनरेट करता है। पंच अपडेटेड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी जो 300 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी । पिछले साल ही कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया था और इसकी खूब बिक्री चल रही है।
टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक
टाटा मोटर्स देश में प्रतिष्ठित सिएरा कार को फिर से पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह टाटा का पहला स्टैंड-अलोन EV-ओनली मॉडल होगा। इसे नए 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। एक बार चार्ज करने पर यह 350 से 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। सिएरा इलेक्ट्रिक कार के उत्पादन वेरिएंट में पांच दरवाजे दिए जाने की उम्मीद है।
टाटा नेक्सन कूपे
टाटा मोटर्स नेक्सन और हैरियर गाड़ियों के बीच की जगह कम करने के लिए एक मिड-साइज कूपे कार लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह नेक्सन EV कूपे कार हो सकती है। इलेक्ट्रिक नेक्सन कूपे SUV के लुक की बात करें तो इसे मौजूदा नेक्सन EV की तुलना में महत्वपूर्ण स्टाइल अपडेट दिया जाएगा। नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2kWh है।