हुंडई i20 N-लाइन की बुकिंग शुरू, इन फीचर्स के साथ होगी भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
हुंडई i20 N-लाइन को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिया गया है। यह देश में N-लाइन मॉडल के तहत कंपनी की पहली कार होगी।
इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है जिसके लिए आपको 25,000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी।
बता दें कि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली इस कार को ग्राहक ऑनलाइन या हुंडई डीलरशिप दोनो जगहों से बुक कर सकते हैं। सितंबर तक इसकी कीमतों की घोषणा हो सकती है।
एक्सटिरीयर
कार को दिया गया है स्पोर्टियर कॉस्मेटिक लुक
नई हुंडई i20 N-लाइन के बाहरी डिजाइन में N-लाइन लोगो के साथ एक चेकर फ्लैग पैटर्न से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टियर कॉस्मेटिक लुक दिया गया है।
हुंडई i20 N-लाइन को गहरे रंग का सेट फॉग लैंप हाउसिंग और स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ एक स्पोर्टियर डुअल-टोन बंपर भी मिलता है।
इसके अलावा बाहरी फीचर्स के लिए रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, ट्विन-टिप मफलर, फ्रंट पर कंट्रास्ट रेड हाइलाइट्स शामिल किए गए हैं।
इंटीरियर
ऑल-ब्लैक थीम है इंटीरियर में
अंदर से हुंडई i20 N-लाइन एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ आती है, जिसमें कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग, चेकर फ्लैग डिजाइन, लेदर सीट्स, एक थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रेड एम्बिएंट लाइटिंग, के साथ N-लाइन लोगो दिया गया है।
फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, वॉयस-सक्षम स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एक कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट को रखा गया है।
इंजन
i20 N-लाइन में है TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन
N-लाइन 1.0 लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश हुई है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
वहीं, कार 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी जुड़ी होगी जो 9.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
कंपनी का दावा है कि नई i20 DCT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 20.25 किमी प्रति लीटर और iMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 20 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।
सेफ्टी
कार में रखा गया है सेफ्टी का पूरा ध्यान
हुंडई i20 N-लाइन मॉडल को छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर व्यू मॉनिटर, ऑटोमैटिक हेड लाइट यूनिट और चारो पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुरक्षा मिलती हैं।
बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए, मानक i20 के मुकाबले i20 N-लाइन पर ऑन-सेंटर स्टीयरिंग फील में सुधार किया गया है।
वहीं, मुख्य आकर्षण के रूप में स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल को शामिल किया गया है।
कीमत
क्या होगी कीमत?
भारत में हुंडई i20 N-लाइन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार इस हैचबैक की कीमत लगभग 12 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होने की संभावना है।
भारत में i20 N-लाइन का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा, पर लॉन्च के बाद यह फॉक्सवैगन पोलो GT और टाटा अलट्रोज जैसी कारों को टक्कर देगी।
मौजूदा समय में मानक हुंडई i20 के टॉप मॉडल की कीमत 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।