हुंडई ग्रैंड i10 से टोयोटा ग्लैंजा तक, 6 एयरबैग के साथ आती हैं ये किफायती गाड़ियां
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी 8-सीटर गाड़ियों में अब 6 एयरबैग लगाना जरूरी हो गया है। यह नियम इस साल अक्टूबर से हर सेगमेंट की गाड़ियों पर लागू हो सकता है।
इसलिए अब बाजार में 6 एयरबैग वाली गाड़ियों की मांग बढ़ रही है।
अगर आप एक ऐसी ही कार लेने की योजना बना रहे हैं और आपका बजट 10 से 12 लाख रुपये है तो हम आपके इसी रेंज में उपलब्ध कुछ बेहतरीन गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
#1
हुंडई ग्रैंड i10 निओस: कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में अपनी ग्रैंड i10 निओस को 6 एयरबैग के साथ उतार चुकी है।
इस गाड़ी में 2 फ्रंट, 2 साइड और 2 रियर एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में हिल असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 2-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 1.2-लीटर का कप्पा इंजन दिया गया है।
#2
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की बलेनो हैचबैक कार भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अब इस गाड़ी में 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं। इसमें सामने की तरफ 2, किनारों पर 2 और पीछे की तरह 2 एयरबैग मिलते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 1-स्टार रेटिंग मिली है।
इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है।
#3
हुंडई औरा: कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू
हुंडई औरा भी 6 एयरबैग के साथ अपडेट हो चुकी है। इस सेडान कार में 2 फ्रंट, 2 साइड और 2 रियर एयरबैग्स दिए गए हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 2-स्टार रेटिंग मिली है।
यह गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो पेट्रोल वेरिएंट में 83hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
#4
टोयोटा ग्लैंजा: कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी बलेनो का रिबैज वर्जन है। कंपनी ने इस गाड़ी के कुछ वेरिएंट को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है।
ग्लैंजा में सामने की तरफ 2, किनारों पर 2 और पीछे की तरह 2 एयरबैग मिलते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 3-स्टार रेटिंग मिली है।
यह गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी है।
#5
हुंडई i20: कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू
हुंडई i20 देश में उपलब्ध एक बेहतरीन हैचबैक कार है। यह गाड़ी भी 6 एयरबैग्स के साथ आती है। इसमें भी सामने की तरफ 2, किनारों पर 2 और पीछे की तरह 2 एयरबैग मिलते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 3-स्टार रेटिंग मिली है।
यह गाड़ी 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर व्यू मॉनिटर और चारो पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुरक्षा मिलती हैं।