
क्रूज कंट्रोल के साथ आती हैं ये 5 सबसे किफायती बाइक, जानिए इनकी कीमत
क्या है खबर?
मोटरसाइकिल्स में क्रूज कंट्रोल धीरे-धीरे एक ऐसा जरूरी फीचर बन गया है, जिसके बिना राइडर्स को लंबी यात्रा करने में परेशानी आती है। यह सुविधा राइडर्स को लंबे मार्गों पर लगातार एक्सीलेटर (थ्रॉटल इनपुट) के बिना एक स्थिर गति बनाए रखने में मदद करता है, जिससे थकान कम होती है। प्रीमियम टूरिंग बाइक्स तक सीमित यह फीचर किफायती मॉडल्स में भी जगह बना चुका है। आइए जानते हैं इस फीचर के साथ आने वाली 5 सस्ती मोटरसाइकिल कौन-सी हैं।
#1
हीरो ग्लैमर एक्स की कीमत: 89,999-99,999 रुपये
पिछले दिनों लॉन्च हुई हीरो मोटोकॉर्प की ग्लैमर एक्स देश में क्रूज कंट्रोल वाली सबसे किफायती मोटरसाइकिल है। इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं, जिनमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और 3 राइडिंग मोड्स- इको, रोड और पावर शामिल हैं। बाइक में 125cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 8,250rpm पर 11.4bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन वाला डिजिटल कंसोल और बेहतर सुरक्षा के लिए हीरो का इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल है।
#2
TVS अपाचे RTR 310 की कीमत: 2.40-285 लाख रुपये
TVS मोटर की अपाचे RTR 310 अपनी श्रेणी की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली नेकेड बाइक्स में से एक है, जो कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स के साथ आती है। टॉप वेरिएंट में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। मोटरसाइकिल में 312.12cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 9,700rpm पर 35.08bhp की पावर और 6,650rpm पर 28.7Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।
#3
KTM ड्यूक 390 की कीमत: 2.95 लाख रुपये
KTM मोटरसाइकिल ने अपनी ड्यूक 390 के 2025 मॉडल को क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ एबोनी ब्लैक नामक नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। इस बाइक में 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 44.25bhp की पावर और 39Nm टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन और दो-तरफा क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है। ड्यूक 390 में कर्व्ड स्विंगआर्म, एडजस्टेबल सस्पेंशन और 5-इंच TFT डिस्प्ले के साथ एक नया चेसिस भी है।
#4
ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 की कीमत: 7.84 लाख रुपये
ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 एक सबसे किफायती लीटर-क्लास नियो-रेट्रो क्रूजर बाइक है, जो ट्रायम्फ बोनविले जैसी मोटरसाइकिल को टक्कर देती है। क्रॉमवेल में 1,222cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 81.8bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम और 2 राइडिंग मोड- इको और स्पोर्ट जैसे फीचर शामिल हैं। KYB सस्पेंशन और निसिन ब्रेक टूरिंग क्षमता को बढ़ाते हैं, लेकिन ट्यूब वाले टायर लंबी दूरी की यात्रा में परेशानी का सबब है।
#5
ट्रायम्फ बोनविले T120 की कीमत: 11.09 लाख रुपये
ट्रायम्फ की बोनविले T120 एक क्लासिक बाइक है, जो क्रूज कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसी आधुनिक तकनीक से लैस है, जो लंबी दूरी की यात्रा में उपयोगी है। इसमें रेट्रो लुक के लिए स्पोक व्हील्स और ट्यूब वाले टायर लगे हैं, लेकिन ये लंबी यात्रा में परेशानी पैदा कर सकते हैं। मोटरसाइकिल में 1,200cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो 6,550 rpm पर 78.9bhp की पावर और 3,500rpm पर 105Nm का टॉर्क देता है।