देश में उपलब्ध इन 5 कारों के बेस मॉडल में मिलते हैं भरपूर फीचर्स
ग्राहकों को विकल्प देने के लिए होंडा और मारुति सुजुकी सहित सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों को अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च करती हैं। लुक के मामले में तो ये वेरिएंट्स एक जैसे होते हैं, लेकिन इनके बेस मॉडल में कम और टॉप मॉडल में अधिक फीचर्स मिलते हैं। इसी वजह से गाड़ियों के बेस मॉडल की कीमत कम होती है। हम आपके लिए ऐसी 5 गाड़ियों की जानकारी लाए हैं, जिनके बेस मॉडल में भी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा सिटी: कीमत 11.57 लाख रुपये से शुरू
होंडा सिटी देश में उपलब्ध एक बेहतरीन सेडान कार है। इसके बेस मॉडल में स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर e:HEV बैजिंग और स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 119.35hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस मॉडल में 5-सीटर केबिन है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं।
MG एस्टर: कीमत 10.82 लाख रुपये से शुरू
MG एस्टर के बेस मॉडल में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), रियर स्पॉइलर, कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, डैशबोर्ड, आर्मरेस्ट और सेंटर कंसोल पर सॉफ्ट टच लेदरेट, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील और 10.1-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। इसमें 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 6-वे-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, केबिन एयर फिल्टर, रियर AC वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs भी हैं। यह गाड़ी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
मारुति सुजुकी जिम्नी: कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी जिम्नी के बेस जेटा वेरिएंट में गोल हैलोजन हेडलैंप, ब्लैक्ड-आउट बंपर, एक रियर वाइपर यूनिट, व्हील आर्च क्लैडिंग और स्टील व्हील दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन, पावर विंडो, 4 एयरबैग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक रियर-व्यू कैमरा दिया गया है। इस SUV में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है।
स्कोडा कुशाक: कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू
स्कोडा कुशाक के बेस मॉडल में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील, हैलोजन हेडलाइट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर और टेलिस्कोपिक-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कुशाक में रियर AC वेंट्स, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और पावर विंडो जैसे फीचर्स भी हैं। यह गाड़ी 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें 2 एयरबैग्स भी मिलते हैं।
मारुति सुजुकी इनविक्टो: कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी इनविक्टो कार टोयोटा इनोवा के हाइक्रॉस मॉडल पर आधारित है। इसके बेस मॉडल में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं। इनविक्टो को 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा 7-सीटर केबिन मिलता है।