अब तक नई i20 को मिली 30,000 बुकिंग, सबसे ज्यादा बिक रहा टॉप मॉडल
दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई की नई i20 को काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण कि लॉन्च के कुछ समय बाद ही कंपनी इसकी हजारों यूनिट्स बेच चुकी है। सोमवार को हुंडई इंडिया ने बताया कि महज 40 दिनों के भीतर इसकी 30,000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि 40 दिनों में वह नई i20 की 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी भी कर चुकी है।
ग्राहकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया- तरुण गर्ग
हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर तरुण गर्ग का कहना है कि कंपनी को नई i20 के सभी मॉडल्स के लिए ग्राहकों से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसने अपनी नई डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय ग्राहकों पर अपना जादू चला दिया और उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। त्योहारी सीजन के बाद उन्हें ये घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि कंपनी 10,000 ग्राहकों को इसकी डिलीवरी कर चुके हैं।
सबसे ज्यादा टॉप मॉडल को किया जा रहा पसंद
गर्ग ने यह भी बताया कि 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी करने के साथ-साथ कंपनी को नई i20 के सभी वेरिएंट्स के लिए 30,000 बुकिंग भी मिली है। स्मार्ट भारतीय स्मार्ट कार का ऑप्शन चुन रहे हैं। कंपनी ने देखा है कि अभी तक बुक हुई इसकी कुल युनिट्स में लगभग 85 प्रतिशत बुकिंग इसके टॉप मॉडल के लिए आई हैं। इन आंकड़ों को देखकर कह सकते हैं कि यह आने वाले समय में और भी धमाल मचा सकती है।
10 दिनों में बुक हुई थी 10,000 से अधिक यूनिट्स
नई i20 5 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। लॉन्च से पहले ही 28 अक्टूबर से नई हुंडई i20 की प्री बुकिंग शुरू हो गई थी और केवल 10 दिनों के अंदर ही इसकी 10,000 से भी अधिक यूनिट्स बुक हो चुकी थीं। बता दें कि सिर्फ नई i20 को ही नहीं बल्कि इसके पुराने मॉडल को भी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है और उसकी भी काफी बिक्री होती है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
नई i20 कई इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। इसका BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 87bhp की पावर और 115nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 99bhp की पावर 240nm का टॉर्क देता है। यह पांच स्पीड मैनुअल, CVT, सात स्पीड DCT और एक iMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।