
नई हुंडई i20 मचा रही धमाल, रोजाना बुक हो रहीं 1,000 से अधिक यूनिट्स
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की नई i20 का जादू देखने को मिल रहा है। इसे लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
यही कारण है कि महज 10 दिनों में कंपनी को इसकी 10,000 से भी अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।
देश में 28 अक्टूबर से नई हुंडई i20 की प्री बुकिंग शुरू हो गई थी और तब से रोजाना इसकी 1,000 से अधिक यूनिट्स बुक हो रही हैं।
जानकारी
कब हुई लॉन्च?
हुंडई i20 को 5 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
बता दें कि सिर्फ नई i20 को ही नहीं बल्कि इसके पुराने मॉडल को भी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
नई i20 में कई बदलाव किए गए हैं। इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है।
इसमें कैस्केडिंग ग्रिल, डिजाइनर बोनट के साथ-साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) जैसे चीजें दी गई हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
फीचर्स
मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील सहित कई फीचर्स से है लैस
कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
इसके केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
साथ ही केबिन सात स्पीकर वाले बोस ऑडियो सिस्टम, 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल जैसे कई फीचर्स से लैस है।
इसमें सुरक्षा के लिए छह एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलटी कंट्रोल दिया गया है।
इंजन
पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स में है उपलब्ध
इस नई i20 का BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 87bhp की पॉवर और 115nm का टॉर्क देता है।
वहीं 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172nm का टॉर्क देता है।
इसके अलावा इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 99bhp की पावर 240nm का टॉर्क देता है।
यह कार पांच स्पीड मैनुअल, CVT, सात स्पीड DCT और एक iMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
कीमत
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई हुंडई i20 को चार वेरिएंट मैग्ना, स्पोर्ट्ज, अस्टा और एस्टा (O) में लॉन्च किया गया है।
इसे कंपनी ने भारतीय बाजार में 6.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है।
वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।
कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह लोगों के लिए किफायती दाम में अच्छी कार साबित हो सकती है।