भारत में स्कोडा करेगी अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार, पाइपलाइन में हैं तीन नई गाड़ियां
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए स्कोडा जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार सहित तीन नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।
स्कोडा ऑटो इंडिया का अनुमान है कि 2030 तक लगभग 25 से 30 प्रतिशत बाजार इलेक्ट्रिक कारों का होगा और इस वजह से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कंपनी कई EVs को बाजार में लाएगी।
आइए, स्कोडा द्वारा लॉन्च की जाने वाली इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
स्कोडा कुशाक मॉन्टी कार्लो एडिशन: कीमत करीब 10.98 लाख रुपये से शुरू
दिग्गज ऑटोमेकर स्कोडा जल्द ही अपनी कुशाक SUV को मॉन्टी कार्लो एडिशन में लॉन्च करने वाली है। इसमें रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं।
इसमें 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह अप्रैल में शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।
#2
स्कोडा इलेक्ट्रिक कार: कीमत करीब 12 लाख से शुरू
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार को देखते हुए स्कोडा भारतीय कार बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने पर विचार कर रही है। अगर आगामी छोटे EV की बात करें तो यह कार फॉक्सवैगन ID पर आधारित हो सकती है।
इसमें ढलान वाली छत, एक मस्कुलर बोनट, LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और एक बड़ा एयर डैम मिल सकता है। साथ ही किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर व्हील्स हो सकते हैं।
#3
स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV: कीमत करीब 10 लाख से शुरू
स्कोडा इंडिया ने हाल ही में भारत के लिए एक नई सब-4 मीटर SUV की पुष्टि की है। नई कॉम्पैक्ट SUV को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कुशाक और स्लाविया को भी बनाया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस SUV का उत्पादन जनवरी, 2025 तक शुरू हो सकता है। मॉडल को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा। यह फॉक्सवैगन समूह का भारत 2.5 लीटर इंजन योजना के तहत बनाये जाने मॉडल होगा।
CNG कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
CNG मॉडल के बारे में बात करते हुए कुछ दिन पहले ही स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा था कि स्कोडा के पास फिलहाल कोई योजना नहीं है।
कंपनी का मानना है कि अपने मौजूदा CNG प्लेटफॉर्म, तकनीक और TSI इंजन के साथ स्कोडा भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी नहीं हो सकती है। इस कारण स्कोडा CNG वाली गाड़ियों के बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है।