
2025 यामाहा FZ-S FI भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने भारत में FZ-S FI का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बेहतर बनाने के लिए डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है और साथ ही कुछ नए रंग भी जोड़े हैं।
2025 यामाहा FZ-S FI अब 4 रंगों- मैट ब्लैक, आइस फ्लूओ-वर्मिलियन, मेटालिक ग्रे और साइबर ग्रीन में उपलब्ध है।
साथ ही मोटरसाइकिल के नाम से Ver 4.0 हटा दिया है। FZ-S FI Ver 4.0 की बिक्री स्टॉक खत्म होने तक जारी रहेगी।
बदलाव
बाइक में किए गए हैं ये बदलाव
यामाहा FZ-S FI का 2025 मॉडल मौजूदा मॉडल के समान ही है, लेकिन किया गया बदलाव मामूली है, जो देखने पर आसानी से नजर आ जाता है।
नए रंगों के अलावा लेटेस्ट बाइक में फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स काे हेडलाइट असेंबली से हटाकर टैंक श्राउड्स में लगा दिया है। साथ ही टैंक श्राउड्स के चारों ओर क्रोम अब ग्लॉस ब्लैक है।
बाइक में नेगेटिव-लाइट LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कॉल, SMS और ईमेल अलर्ट देता है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन को भी किया अपडेट
दोपहिया वाहन में नया OBD-2B उत्सर्जन मापदंड़ों की अनुपालक 149cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 12.5ps की पावर और 13.3Nm का टॉर्क देता है।
सस्पेंशन के लिए यह आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट से लैस है।
इसमें आगे-पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील और ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।
इसकी कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो माैजूदा मॉडल से 3,600 रुपये ज्यादा है।