Page Loader
2025 TVS वन मेक चैम्पियनशिप के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए कैसे कराएं 
2025 TVS वन मेक चैम्पियनशिप के लिए चयन मई में शुरू होगा (तस्वीर: एक्स/@namihei9373seed)

2025 TVS वन मेक चैम्पियनशिप के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए कैसे कराएं 

Apr 08, 2025
05:39 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर ने पेट्रोनास TVS इंडिया वन मेक चैंपियनशिप के 2025 सीजन की घोषणा कर दी है और इसके लिए पंजीकरण भी खोल दिया है। इसके लिए चयन राउंड 9-11 मई को मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किए जाएंगे। इसमें TVS यंग मीडिया रेसर प्रोग्राम, महिला वन मेक चैम्पियनशिप, रूकी और RR 310 सहित कई श्रेणियां शामिल होंगी। प्रतिभागियों को एल्पाइनस्टार एयरबैग जैकेट, FIM-प्रमाणित हेलमेट और रेसिंग सूट मिलेंगे। पंजीकरण के लिए 9632253833 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

मॉडल 

इन बाइक्स पर प्रतियोगिता करेंगे प्रतिभागी 

चयन राउंड में सफल होने वाले राइडर्स को TVS इंडिया वन मेक चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो MRF MMSC इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के हिस्से के रूप में आयोजित की जाती है। रूकी और महिला श्रेणियों में प्रतिभागी रेस-स्पेक TVS अपाचे RTR 200 पर प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे। RR310 श्रेणी के राइडर्स उच्च प्रदर्शन वाली रेस-स्पेक अपाचे RR310 बाइक पर दौड़ेंगे, जबकि यंग मीडिया रेसर प्रोग्राम के प्रतिभागी अपाचे RTR 200 4V का उपयोग करेंगे।

पात्रता 

प्रतिभागियों के लिए क्या है पात्रता?

2025 सीजन के लिए प्रत्येक श्रेणी में विशिष्ट पात्रता आवश्यकताएं हैं। यंग मीडिया रेसर प्रोग्राम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 30 वर्ष से होनी चाहिए। महिला वन मेक चैम्पियनशिप श्रेणी 40 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों के लिए खुली है। इन प्रतिभागियों के पास FMSCI ट्रेनिंग स्कूल से लेवल 1 प्रमाणपत्र होना चाहिए। वन मेक चैंपियनशिप प्रतिभागियों को अपने रेसिंग कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करता है।